Home समाचार केजरीवाल का एक और झूठ उजागरः कहा- 14 अगस्त को गुजरात के...

केजरीवाल का एक और झूठ उजागरः कहा- 14 अगस्त को गुजरात के पत्रकारों से मिला, RTI में जानकारी मिली…कोई मीटिंग नहीं हुई

SHARE

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार बनने की लालसा पाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं जिससे उनकी आम आदमी पार्टी को गुजरात में 6 प्रतिशत वोट हासिल हो सके और वह राष्ट्रीय पार्टी बन सके। गुजरात में वह चर्चा में बने रहें इसके लिए हर जतन कर रहे हैं और झूठ का सहारा लेना तो उनकी आदत ही बन गई है। अब गुजरात को लेकर उनके एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर 14 अगस्त को कहा था कि आज गुजरात के पत्रकारों से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, ”आज गुजरात से कई पत्रकार बंधु दिल्ली आए। दिल्ली के स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल देख कर आए। आज मुझसे मुलाक़ात में बोले “सर, विरोधी चाहे जो बोलें, पर आपने स्वास्थ्य और शिक्षा में शानदार काम किया है।” लेकिन RTI से मिली जानकारी में केजरीवाल की पोल खुल गई। सीएम ऑफिस में की गई RTI से ज्ञात हुआ कि 14 अगस्त को मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई भी मुलाकात नहीं की। यानी की गुजरात के पत्रकारों से मुलाकात की बात एक सफेद झूठ साबित हुई।

केजरीवाल के फर्जी दावे और उसकी हकीकत पर लोगों की प्रतिक्रियाएं-

 

Leave a Reply