Home विशेष PATHAN की सूख रही जान, आमिर की मूवी की तरह कहीं दर्शक...

PATHAN की सूख रही जान, आमिर की मूवी की तरह कहीं दर्शक उतार न दें चड्डी, Basharam Rang गाने में भगवा के अपमान से शाहरुख की फिल्म पठान का #Boycott, बॉलीवुड की हिंदू विरोधी मानसिकता फिर उजागर

SHARE

विशाल हिंदू जनमानस से पैसा बनाने वाला बॉलीवुड अपनी हिंदू विरोधी ओछी मानसिकता से बाज नहीं आ रहा है। हिंदुओं के विरोध के चलते इसी साल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्डा को दर्शकों ने फॉरेस्ट गंप का मुरब्बा बनाकर फ्लॉप करा दिया। समान वजहों के चलते फिल्म शमशेरा का भी समान हश्र हिंदू जनमानस ने किया। अब बारी शाहरुख खान की फिल्म पठान की आई है। फिल्म में जान-बूझकर हिंदू आस्था के प्रतीक भगवा रंग को अश्लीलता से जोड़कर फिल्म के गाने को ‘बेशरम रंग’ नाम दिया गया है। यह गाना बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है। कई राज्यों से मांग उठी है कि इन दृश्यों के साथ फिल्म को रिलीज नहीं किया जाए। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर गाने के बोल और वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो विचार करेंगे कि मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज करना है या नहीं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा है कि गुजरात में फिल्म रिलीज हुई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए थिएटर मालिक खुद जिम्मेदार होंगे।

भगवा रंग हिंदू धर्म और आस्था का प्रतीक, दीपिका ने इसी रंग की पहनी है बिकिनी
पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी है। दरअसल, हिंदू जनमानस और सोशल मीडिया यूजर्स का वाजिब तर्क है कि भगवा रंग हिंदू धर्म और आस्था का प्रतीक है। दीपिका इस रंग की बिकनी पहन कर ‘बेशरम रंग’ के बोल वाले गाने पर डांस कर रही है, जो कि काफी आपत्तिजनक है। बायकॉट करने वालों का मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार्य नहीं है। शाहरुख और दीपिका को खुद अश्लीलता के भोंडे प्रदर्शन से बचना चाहिए था। उन्हें हिंदू जनमानस से वास्तविक उभार को देखना चाहिए था कि वो अब पहले की भांति हिंदू आस्था के अपमान को चुपचाप बर्दाश्त करने वाला नहीं है। पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद हिंदुओं के मन में वास्तविकता में गर्व की भावना का संचार हुआ है, तभी तो आज गर्व से कहो हम हिंदू हैं की हुंकार चहुंओर सुनाई देती है। लेकिन इसके बावजूद बॉलीवुड के कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी अंधे-बहरे बने हुए हैं।

गाना नहीं बदला को विचार करेंगे कि एमपी में फिल्म को रिलीज करना है या नहीं
पठान का बेशरम रंग गाना रिलीज होने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस पर सख्त ऐतराज जताया और इसे हिंदू सनातन-संस्कृति के खिलाफ बताया। गृहमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अगर गाने के बोल और वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो विचार करेंगे कि मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज करना है या नहीं। दूसरी ओर बीजेपी एमएलए रामकदम ने कहा है कि अगर कोई भी फिल्म हिंदू भावनाओं को हर्ट करेगी तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामकदम का कहना है कि महाराष्ट्र में इस समय हिंदूवादी सरकार है और ऐसी कोई भी फिल्म जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है उसे वो महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। फिल्म के मेकर्स को सामने आकर इस बात पर विचार करना चाहिए कि आखिर हिंदू संत समाज की आपत्ति को वो कैसे हल निकालेंगे।

पाक-प्रेम और पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में सपोर्ट कर फंस चुके हैं शाहरुख
पठान के बायकॉट के पीछे इस बेशरम रंग गाने के साथ-साथ उसके पिछले कुछ बयान भी हैं। शाहरुख इंडियन प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइजी के मालिक है। IPL के तीसरे सीजन में उन्होंने पाकिस्तानी प्लेयर्स को लीग में खिलाने की बात कही थी। शाहरुख ने उस दौरान कहा था, ‘पाकिस्तान के पास T20 के बेस्ट प्लेयर्स हैं। वो एक चैंपियन टीम है, लेकिन अफसोस की बात है कि वे IPL में नहीं खेल सकते। KKR का ओनर होने के नाते मेरे लिए ये काफी दुखदायी है कि नीलामी में शामिल होने के बावजूद हम पाकिस्तानी प्लेयर्स को नहीं चुन सकते।’ बता दें कि आईपीएल 2008 में शुरू हुई थी। पहले सीजन में पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भाग लिया था, लेकिन 2008 में मुंबई हमले के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए बैन कर दिया गया। यह शाहरुख का पाक-प्रेम ही था कि 2008 के IPL सीजन में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में पांच पाकिस्तानी प्लेयर्स खेलते नजर आए थे।

आमिर-करीना की हरकत भूलकर शाहरुख ने ट्रोलर्स को घमंड में दिया जवाब
शाहरुख ने इसके अलावा एक बार पाकिस्तान पर बयान देते हुए कहा था, ‘दोनों देशों के युवाओं को नेताओं की बातें नहीं सुननी चाहिए। हमें एक अच्छे पड़ोसी की तरह एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए।’ अब पठान कॉन्ट्रोवर्सी के लगातार बढ़ते जाने के काफी समय के बाद शाहरुख खान को चुप्पी तोड़नी पड़ी है। फिल्म पर विवाद के बीच शाहरुख का पहला सार्वजनिक बयान आया है। हालांकि उनका घमंड कम नहीं हुआ है और बयान भी उसी अंदाज में दिया गया है। शाहरुख ने गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इशारों-इशारों में कहा, ‘दुनिया चाहे कुछ भी कर ले। मैं और आप जितने भी पॉजिटिव लोग हैं… सब जिंदा हैं।’ शाहरुख का इशारा सोशल मीडिया पर फिल्म पठान को ट्रोल करने वालों की तरफ था। वो शायद भूल गए हैं कि इसी तरह की हरकत लाल सिंह चढ्डा से रिलीज से पहले आमिर और करीना कपूर खान ने की थी, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ा।इंदौर में महिलाओं ने शाहरुख का पुतला फूंका, जूतों से खान के पोस्टर पर प्रहार
फिल्म पठान में अश्लीलता और हिंदू आस्था के अपमान के कारण कई जगह विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का विरोध तेज होता जा रहा है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बाद इंदौर में बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के विरोध के बाद अब हिंदू संगठनों के नेताओं ने मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जूतों से शाहरुख खान के पोस्टर पर प्रहार किया और जय सियाराम और भारत माता की जय के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों कहना है पठान फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री जेएनयू की टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य दीपिका पादुकोण ने नाम मात्र के कपड़े पहने हैं, जो भगवा रंग हैं। ये हिंदू धर्म को अपमानित करने का षडयंत्र है।जबलपुर में शाहरुख की फिल्म की शूटिंग रोकी, सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ
जबलपुर में भी शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध हो रहा है। विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट के पंचवटी घाट के पास शाहरुख की अगली फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग चल रही थी। बाहर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बात इतनी बढ़ी कि फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। फिल्म पठान में आपत्तिजनक गाने और सीन से भड़के प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की शूटिंग का जमकर विरोध किया। तत्काल शूटिंग बंद किए जाने की मांग की। भगवा और काले झंडों से लैस होकर आए कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और निर्माता-निर्देशक को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। कार्यकर्ताओं के उग्र तेवरों को देखते हुए पुलिस बल मुस्तैद कर दिया गया है।बिहार में बेशरम रंग कोर्ट तक पहुंचा, शाहरुख-दीपिका समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरपुर के एक वकील सुधीर ओझा ने अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा, जॉन इब्राहिम और सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में फिल्म पठान के ‘‘बेशर्म रंग” गाने में कथित तौर पर ‘‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने” को लेकर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को एक परिवाद पत्र दायर कर लिया। इसमें कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उक्त शिकायत दर्ज कराने के बाद ओझा ने संवाददाताओं को बताया कि पठान का गीत ‘बेशर्म रंग’ आपत्तिजनक है, और यह हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करता है। अदालत इस मामले की सुनवाई फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी से पहले ही तीन जनवरी 2023 को करेगी।पत्नी ‘बिकनी कंट्रोवर्सी’ में फंसी, ‘नंगे’ पति ने काटे थे थाने के चक्कर
पठान की हीरोइन दीपिका पादुकोण ही अश्लीलता के चलते विवादों में नहीं है, बल्कि उनके पति बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी इसी साल अगस्त में बेहद नंगई फैला चुके हैं। यदि इस साल के दो सबसे विवादित चेहरों की बात की जाए तो बॉलीवुड का यह कपल सबसे आगे है। ये पति-पत्नी इस साल अपने स्किन शो को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। एक ने जहां न्यूड फोटोशूट करके हंगामा मचाया. वहीं, दूसरी ने खुलकर बिकिनी में अपना रंग प्रदर्शन करके दिखाया। इन दिनों दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ पहनकर हर प्लेटफॉर्म पर बस उनके ‘बेशरम रंग’ को दिखा रही हैं और हिंदू आस्था का अपमान कर रही हैं। उनसे पहले इसी साल अगस्त में रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट सामने आया था, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट हुई और उन्हें थाने के चक्कर खाने पड़े थे।

 

Leave a Reply