Home समाचार डरो मत, भागो मत: राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम...

डरो मत, भागो मत: राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने कहा- पहले ही कहा था शहजादे वायनाड हार रहे हैं

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 3 मई को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भी तंज कसा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे डर के कारण रायबरेली भाग गए। उन्होंने कहा कि ‘मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, ये सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं।’

देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे पर तंज कसते हुए कहा कि वो वायनाड से भी हार रहे हैं और अमेठी सीट से लड़ने से डर गए हैं, इसलिए रायबरेली से रास्ता खोज रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं।

Leave a Reply