बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान बीजेपी को 4 बड़े टास्क दिए हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान बीजेपी को दिए टास्क में कांग्रेसराज की गड़बड़ियों और अनीतियों को एक्सपोज करने और बीजेपी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कहा है। हर बूथ लेवल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की जाए। ताकि ज्यादा के ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
पार्टी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी सम्पर्क करें : मोदी
इन टास्क के अलावा कार्यसमिति में पीएम नरेन्द्र मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आम आदमी के मन का विश्वास जीतने और ब्रिज के तौर पर काम करने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी वक्त-वक्त पर सम्पर्क कर बातचीत करें और उनके अनुभवों का फायदा लें।
टास्क-1 : पेट्रोल-डीजल पर कांग्रेस को एक्सपोज करें
केंद्र के बाद पेट्रोल-डीजल पर 23 राज्यों ने वैट घटा दिया है, लेकिन राजस्थान में वैट कम न होने से इसके दाम अन्य राज्यों से ज्यादा हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार राज्य में वैट कम नहीं कर रही है, जबकि पहले कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर हल्ला मचा रही थी। अब अपनी जिम्मेदारी से कांग्रेस और उसकी सरकार पीछे हट रही है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पेट्रोल-डीजल के मुद्दे को जनता के बीच ले जाकर कांग्रेस सरकार को एक्सपोज करना है।टास्क-2 : बताएं कांग्रेसराज में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़े
पार्टी के टॉप लीडरशिप ने जो दूसरा टास्क दिया है उसके तहत राजस्थान में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है और कंट्रोल से बाहर हो गया है. खासकर महिलाओं के दुराचार की घटनाओं में तो राजस्थान देश भर में एक नंबर पर है। महिलाओं के खिलाफ इतने अपराध होने के बावजूद राजस्थान सरकार कुछ भी नहीं कर ही है और हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इन दोनों मुद्दों को राजस्थान की आम जनता तक लेकर जाना है। जनता को बताना है कि कांग्रेस के व्यवहार और करनी-कथनी में कितना अंतर है।टास्क-3: अटल जयंती तक सभी मतदान केंद्रों में बूथ समितियों का गठन
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस साल 25 दिसम्बर 2021 तक यानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक सभी मतदान केंद्रों में बूथ समितियों का गठन करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को दो साल से भी कम समय रह गया है।टास्क-4 : प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बूथ लेवल तक हों इंतजाम
पार्टी के टॉप लीडरशिप ने जो दूसरा टास्क दिया है उसके तहत बीजेपी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल 2022 तक पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुखों की समिति का गठन पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही जिन बूथ लेवल पर अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था नहीं है, वहां पर तत्काल प्रभाव से इसके इंतजाम हों । ताकि सभी बूथ लेवल तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम को आसानी के सुना जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने रविवार, 28 नवंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते है। प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों और सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी हर माह आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं। प्रधानमंत्री का लोगों के साथ यह संवाद काफी लोकप्रिय है। इस रेडियो कार्यक्रम को तमाम न्यूज चैनल भी प्रसारित करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते है। पीएम मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।
आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं-
आप टोलफ्री नंबर 1800-11-7800 पर फोन कर संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइन 26 नवंबर, 2021 तक खुले रहेंगे। आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस में प्राप्त लिंक के जरिए भी सीधे प्रधानमंत्री तक अपने सुझाव पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही नमो एप या माईगॉव पर लिख सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं-
प्रधानमंत्री मोदी आम लोगों से मिले सुझावों में से कुछ का चयन कर अपने कार्यक्रम में उसे शामिल करते हैं और लोगों को उस बारे में बताते हैं।