Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को करेंगे वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को करेंगे वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का शुभारंभ

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुरुवार, 7 जनवरी को वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे न्‍यू मदार-न्‍यू रेवाड़ी खंड का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड हरियाणा में महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों के बीच लगभग 79 किलोमीटर और राजस्थान में जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर जिलों के बीच लगभग 227 किलोमीटर में है। इसमें नौ नए डीएफसी स्टेशन शामिल हैं। इनमें से छह- न्यू डबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू सकून और न्यू किशनगढ़-क्रॉसिंग स्टेशन हैं। जबकि अन्य तीन- रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फुलेरा जंक्शन स्टेशन हैं।

इस खंड के शुरू होने से राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी- मानेसर, नारनौल, फुलेरा और किशनगढ़ इलाके में स्थित उद्योगों को लाभ होगा और यह काठुवास में स्थित कॉनकोर के कंटेनर डिपो के बेहतर इस्तेमाल को भी संभव बनाएगा। यह गुजरात में स्थित कांडला, पिपावाव, मुंधरा और दाहेज के पश्चिमी बंदरगाहों के साथ संपर्क सुनिश्चित करेगा।

इस खंड के उद्घाटन के साथ डब्ल्यूडीएफसी और ईडीएफसी के बीच निर्बाध संपर्क संभव हो जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 29 दिसंबर, 2020 को ईडीएफसी के 351 किलोमीटर लंबे न्‍यू भाऊपुर-न्‍यू खुर्जा खंड को देश को समर्पित किया गया था।

Leave a Reply