Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी रविदास जयंती की शुभकानाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने दी रविदास जयंती की शुभकानाएं

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संत रविदास जयंती पर शुभकामाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, ‘मैं गुरु रविदास की जयंती पर उन्‍हें नमन करता हूं, गुरु रविदास जी हमारे देश के महान संतों में थे। वह समान, न्‍यायपूर्ण और करुणामय समाज के पक्षधर थे। उनकी शिक्षाएं हर काल और समय के लिए तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए प्रासंगिक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि गुरु रविदास जी ने हमारे समाज में अनेक सार्थक बदलाव लाए। उन्‍होंने रुढ़िवादी और दमनकारी प्रथाओं पर सवाल खड़ा किया और लोगों को समय के साथ बदलने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने ज्ञान भावना के साथ आगे बढ़ने और समय के साथ चलने की शिक्षा दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुरु रविदास की सौहार्द और भाईचारे में प्रगाढ़ आस्‍था थी। वह किसी तरह के भेदभाव में विश्‍वास नहीं रखते थे। हम जब ‘सबका साथ सबका विकास ’ की भाव से काम करते हैं तो हम प्रत्‍येक मनुष्‍य विशेष गरीब की सेवा पर गुरु रविदास जी से प्रेरित होते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि मैं गुरु रविदास जी की इन शब्‍दों को साझा करना चाहूंगा।

ऐसा चाहूँ राज मैं जहाँ मिलै सबन को अन्न।
छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न।।

गुरु रविदास जी ने उस समय का सपना देखा था, जब हर व्‍यक्ति के पास खाने का अन्‍न हो और व्‍यक्ति खुश हो।’

Leave a Reply