Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता...

प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उस आंदोलन के जरिए महात्मा गांधी साम्राज्यवादी शासन की नींव हिला सके और इससे भारत की आजादी की लड़ाई को और बल मिला था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं और पुरुषों को नमन’

प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी एक कविता को भी साझा किया जो राष्ट्रीय अभिलेखागार में सुरक्षित है। उन्होंने इस कविता ‘सुनो प्रलय की अगवानी का स्वर उनवास पवन में’ की एक फोटोकॉपी भी ट्वीट की है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, ‘राष्ट्रीय अभिलेखागार के प्रयासों को धन्यवाद, मुझे भारत छोड़ो आंदोलन के इतिहास से जुड़े कुछ कीमती हिस्से मिल सके और इन्हीं में अटल जी की एक कविता भी है जो 1946 में एक समाचार पत्र ‘अभ्युदय’ में छपी थी। यह समाचार पत्र श्री मदन मोहन मालवीय से जुड़ा था।’

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में ट्वीट करके लिखा है कि किस प्रकार से उनके आह्वान से देश को नया रूप मिला। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन से संबधित कुछ आधिकारिक रिपोर्टों का हवाला भी दिया जिनमें कहा गया था कि यह आंदोलन व्यापक पैमाने पर फैल गया था और इसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था।

Leave a Reply