Home नरेंद्र मोदी विशेष पीएम मोदी को वीर-वीरांगनाओं का राजस्थान पसंद है…एक साल में 11 दौरों...

पीएम मोदी को वीर-वीरांगनाओं का राजस्थान पसंद है…एक साल में 11 दौरों से जनता-जनार्दन के साथ कार्यकर्ताओं में भर रहे जीत का जोश, गांधी जयंती पर चित्तौड़गढ़ और पांच अक्टूबर को सीएम के गृह जिले में फूंकेंगे बिगुल

SHARE

बीजेपी थिंक टैंक अब ऐसी रणनीति बना रहा है, जिससे आगामी राज्यों में जीत हासिल करके उसका वर्चस्व बरकरारा रहे। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में हर हाल में चुनाव जीतने की कोशिशों में पार्टी निरंतर जुटी है। खासतौर पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार से सत्ता छीनने पर पूरा जोर है। खुद पीएम नरेन्द्र मोदी अपना दमखम दिखाते हुए लगातार जनता-जनार्दन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत का जोश फूंक रहे हैं। प्रधानमंत्री बीते दस माह में नौ दौरे मरुधरा के अलग-अलग हिस्सों में कर चुके हैं। एक बाद फिर वे दो और पांच अक्टूबर को राजस्थान आ रहे हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी का दस दिन में तीसरा और सालभर में 11वां दौरा होगा। वे दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन के बाद यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके तीन दिन बाद पांच अक्टूबर को पीएम जोधपुर का दौरा करेंगे। दोनों ही स्थानों पर पीएम कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।पीएम मोदी बने बीजेपी के सबसे लोकप्रिय और जनप्रिय ब्रांड एंबेसडर
राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करने और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बलबूते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वर्ष 2014 के बाद में मोदी बीजेपी के ब्रांड बन गए हैं। यह ब्रांड देश में इतना पोपुलर हुआ कि केवल उनके नाम से बीजेपी केन्द्र की सत्ता में काबिज हुई और एक के बाद एक राज्यों में चुनाव जीतती रही। पीएम मोदी के दौरों से प्रदेश में पार्टी मजबूत होने के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरता है। उत्साहित कार्यकर्ता दोगुनी मेहनत से काम करेंगे तो इसका सीधा फायदा पार्टी को मिलेगा। पीएम के अलावा राजस्थान में राष्ट्रीय नेता भी दौरे कर रहे हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्ढा, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह सहित कई केन्द्रीय मंत्री राजस्थान के विभिन्न दौरे कर चुके हैं।चुनाव के लिए मेवाड़-मारवाड़ की 61 सीटों को साधेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी दो और पांच अक्टूबर को मेवाड़ और मारवाड़ की करीब 61 सीटों को साधने पर पूरा फोकस रखेंगे। चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया जी में 2 अक्टूबर को पीएम मोदी की बड़ी सभा होगी। इसके जरिए वह मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। मेवाड़ में बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिले की 28 सीट शामिल हैं। इस समय मेवाड़ की 28 सीटों में से 15 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। इसके बाद पीएम मोदी पांच अक्टूबर को फिर राजस्थान के दौरे पर आएंगे। वे राजधानी के बाद जोधपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जोधपुर राजधानी जयपुर के बाद सियासी समीकरणों का सबसे बड़ा केंद्र है। सीएम अशोक गहलोत और उनके धुर विरोधी केंद्र्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से ही हैं। इसके अलावा मारवाड़ संभाग में सियासी पैठ बनाने के लिए बीजेपी ओबीसी सीटों पर भी फोकस कर रही है। जोधपुर संभाग की 33 में से 15 सीटें ओबीसी हैं। प्रदेश में सभी दलों द्वारा ओबीसी वोट बैंक को साधने की तैयारी की जा रही है. इसकी बड़ी वजह यह है कि राजस्थान में 50 से ज्यादा सीटों पर ओबीसी विधायक चुनकर आते हैं।

हर संभाग का दौरा कर पार्टी को प्रदेश में मजबूत कर रहे मोदी
पिछले कुछ महीनों से पीएम मोदी का विशेष फोकस राजस्थान पर है। वे राजस्थान के हर कोने में जाकर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले 11 महीनों में पीएम मोदी ने राजस्थान के 9 दौरे किए हैं। खास बात यह भी है कि हर बार वे अलग अलग संभागों में जाते हैं, जिससे कि अलग-अलग जिलों में पार्टी को मजबूत किया जा सके। पहले उन्होंने गुजरात से सटे सिरोही और बांसवाड़ा जिलों में दौरे किए। इसके बाद वे दक्षिण राजस्थान को साधने के लिए भीलवाड़ा दौरे पर आए। फिर पूर्व राजस्थान को साधने के लिए दौसा का दौरा किया और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए। 10 मई को फिर से सिरोही और राजसमंद का दौरा किया। केन्द्र की सत्ता में पीएम मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष 30 मई को अजमेर में ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया।

बीजेपी की अलग-अलग वर्गों को पार्टी में तवज्जो देने की कोशिश
पीएम मोदी अलग अलग जिलों में दौरा करके हर वर्ग को साधना चाहते हैं। 1 नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासी समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वंचित वर्ग की हितैषी पार्टी है और खासतौर पर आदीवासियों की विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देती है। बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर स्वयं को आदीवासी की हितैषी पार्टी होना बता रही है। 28 जनवरी को पीएम मोदी गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण की जयन्ती समारोह में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा दौरे पर आए थे। पीएम मोदी ने गुर्जर समाज के त्याग और बलिदान को याद करते हुए आजादी की जंग में गुर्जर समाज के बलिदान को याद किया। इस तरह से गुर्जर समाज को साधने का प्रयास किया गया। 12 फरवरी पीएम मोदी दौसा दौरे पर आए जहां उन्होंने दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ किया। इसी दिन पीएम मोदी ने मीणा बाहुल्य क्षेत्र दौसा में विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सियासी हमले किए। इस दौरान मीणा समाज के कई नेता और प्रतिनिधियों को मंच पर जगह दी गई थी। अजमेर की सभा के दौरान मध्य राजस्थान के कई जिलों को एक साथ साधने की कोशिश की गई।

बीजेपी की रणनीति हारी सीटों पर सैंध लगाने और अपना गढ़ मजबूत करने की
राजस्थान में करीब सात माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पिछले सात माह से पीएम मोदी ने अपने तूफानी दौरे से प्रदेश की आधी से ज्यादा सीटें साध ली हैं। राजस्थान के लोगों में पीएम मोदी की दीवानगी ऐसी है कि कई सभाओं में जब सीएम गहलोत भाषण देने के लिए माइक संभालते हैं तो जनता की ओर से मोदी-मोदी के नारे गुंजायमान होने लगते हैं। बीजेपी ने पीएम मोदी को राजस्थान चुनाव का सबसे बड़ा चेहरा बनाते हुए पिछले करीब एक साल में उनके जरिए प्रदेश की 200 में से 125 विधानसभाओं के मतदाताओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खुद के साथ जोड़ने का सफल प्रयास किया है। इनमें से 41 सीटें भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जीती थीं। यानी इनमें आधी से ज्यादा वो सीटें हैं, जो अभी दूसरे दलों या निर्दलीयों के खाते में हैं। बीजेपी की रणनीति इन्हीं सीटों पर सैंध लगाने और खुद के गढ़ को और मजबूत करने की है। गहलोत वर्सेज पायलट के चलते जहां कांग्रेस की सभाओं में गुटबाजी नजर आती है, वहीं बीजेपी की सभाओं में कार्यकर्ता एकजुटता के साथ उत्साहित नजर आ रहे हैं।

11 माह में 9 बार कार्यकर्ताओं में जोश जगाने आ चुके पीएम मोदी
• पहली बार 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबा माता के दर्शन करने आए थे। उस समय वह सिरोही जिले के आबूरोड भी आए थे।
• दूसरी बार पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आए थे।
• तीसरी बार 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए थे। गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए थे।
• चौथी बार 12 फरवरी 2023 को मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आए थे।
• पांचवीं बार 10 मई, 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड में बड़ी सभाओं को संबोधित किया था।
• छठी बार 31 मई, 2023 को मोदी ने अजमेर में बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी।
• सातवीं बार मोदी ने 8 जुलाई को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण और 24,300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था।
• आठवीं बार 27 जुलाई को पीएम मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित किया था।
• नौंवी बार 25 सितंबर को जयपुर में पीएम मोदी ने परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था। यह सभा सांगानेर की दादिया पंचायत में आयोजित हुई थी।

 

Leave a Reply