रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान 22 अक्टूबर को विश्व नेताओं के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली। डिनर में मौजूद विश्व नेताओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी का जलवा देखने लायक था। भारत-रूस की इस दोस्ती की झलक आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं-
इसके पहले कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को अगले साल 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। बैठक में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि आपको किसी अनुवाद की जरूरत ही नहीं होगी। इस पर गवर्नर पैलेस के कमरे में हंसी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति पुतिन की बात सुनकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
👇Putin makes Modi laugh during bilateral talks
“Our relationship is so tight that you understand me without any translation”: 🇷🇺Putin to 🇮🇳PM Modi
हमारे रिश्ते कुछ ऐसे हैं की आप बिना अनुवाद के ही सब समझ जाएंगे pic.twitter.com/BaKMUkZaIF
— Sputnik India (@Sputnik_India) October 22, 2024
इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने आपसी और वैश्किक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष सहित आपसी हित के प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि संघर्षों को हल बातचीत और कूटनीति से ही निकाला जा सकता है।
Sharing my remarks during meeting with President Putin.https://t.co/6cd8COO5Vm
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातर संपर्क में रहे हैं। जैसा मैंने पहले भी कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं। आने वाले समय में भी भारत हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।’
रूस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं आपकी मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। पिछले तीन महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है। जुलाई में मास्को में हुई हमारी सालाना बैठक से हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को बल मिला है।’
इस बैठक में दोनों नेताओं ने राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने व्यापार, आर्थिक और सांस्कृतिक मामलों पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की आगामी बैठक का स्वागत किया।
इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। भारत और रूस के बीच संबंध बहुत गहरे हैं। हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित रही कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक मजबूती कैसे दी जाए।
Had an excellent meeting with President Putin. The bond between India and Russia is deep-rooted. Our talks focussed on how to add even more vigour to our bilateral partnership across diverse sectors. pic.twitter.com/5KCjqSO0QS
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024