Home समाचार मालदीव सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश, हमारे संबंध सदियों पुराने-...

मालदीव सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश, हमारे संबंध सदियों पुराने- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। और भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। हमारी “पड़ोसी प्रथम” नीति और “सागर” विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। सोमवार 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा मालदीव के लिए सबसे पहले मददकर्ता की भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘चाहे मालदीव के लोगों के लिए जरूरतों को पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्द्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है। और आज, हमने आपसी सहयोग को स्ट्रेटेजिक दिशा देने के लिए, व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी विpन अपनाया है।’

उन्होंने कहा कि ‘हमने हमेशा मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है। इस वर्ष एसबीआी ने मालदीव के 100 मिलियन डॉलर के “ट्रेज़री बिल्स”का रोल ओवर किया है। आज, मालदीव की आवश्यकतानुसार, 400 मिलियन डॉलर और तीन हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता भी संपन्न हुआ है। हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है।’

राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ वर्चुअल माध्यम से मालदीव में हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘ आज, हमने पुनर्विकसित हनीमाधु एयरपोर्ट का उद्दघाटन किया है। अब, ग्रेटर ‘माले संपर्क परियोजना में भी तेजी लाई जाएगी। थिलाफुशी में नए कमर्शियल पोर्ट के विकास में भी सहयोग दिया जाएगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए, हमने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा शुरू करने का निर्णय लिया। लोकल करेंसी में ट्रेड पर भी काम किया जायेगा। हमने डिजिटल कनेक्टिविटी पर भी फोकस किया है। कुछ देर पहले, मालदीव में RuPay कार्ड लॉन्च किया गया है। आने वाले समय में, भारत और मालदीव को UPI से भी जोड़ने के लिए काम किया जाएगा।’

राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ‘हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। एकता हार्बर प्रोजेक्ट में काम तेजी से चल रहा है। हम मालदीव नैशनल डिफेन्स फोर्सेस की ट्रैनिंग और क्षमता निर्माण में अपना सहयोग जारी रखेंगे।’

Leave a Reply