Home नरेंद्र मोदी विशेष इवांका ट्रंप को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये खास गिफ्ट

इवांका ट्रंप को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये खास गिफ्ट

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कभी किसी विदेशी मेहमान या राष्ट्राध्यक्ष से मिलते हैं तो वह भारतीय परम्परा या संस्कृति से जुड़ा कोई ना कोई गिफ्ट उन्हें जरूर देते हैं। 28 नवंबर को हैदराबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को भी उन्होंने भारतीय कला-संस्कृति से जुड़ा एक खास तोहफा दिया। पीएम मोदी ने इवांका को गुजरात की कला से जुड़ा सडेली क्राफ्ट का एक वुडेन बॉक्स उपहार में दिया। यह बॉक्स गुजराती काष्ठ कला का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस तरह की काष्ठ कलाकृति का इस्तेमाल ज्वेलरी बॉक्स बनाने, दरवाजों की खूबसूरती बढ़ाने, खिड़कियों को सजाने, घर की फर्नीचर को आकर्षक बनाने या फिर फोटो फ्रेम बनाने के लिए किया जाता है। बारीक नक्काशी के कारण इसे बनाने में काफी समय भी लगता है। सूरत के आसपास लोग इसे बनाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और इवांका ट्रंप ने मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल आंत्रप्रन्योरशिप समिट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने यहां दुनिया भर के उद्यमियों से भारत में निर्माण करने और भारत में निवेश करने का आह्वान किया। इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने चाय बेचने वाले से लेकर पीएम के पद तक पहुंचकर यह जताया है कि सब कुछ संभव हो सकता है।

Leave a Reply