Home समाचार बिजली को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, याद दिलाया मनमोहन-सोनिया...

बिजली को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, याद दिलाया मनमोहन-सोनिया का वादा

SHARE

हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिए जाने पर सवाल उठाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तगड़ा पलटवार किया। कर्नाटक के चामराजनगर की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने 2005 में कहा था कि हम 2009 तक हर गांव में बिजली पहुंचा देंगे। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने 2009 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने की बात की थी, लेकिन 2014 तक ऐसा नहीं हुआ।’

कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने के दावे पर सवाल उठा रही है। इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हर गांव में बिजली पहुंचा देने का प्रधानमंत्री का दावा एक और झूठ है। सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की एक खबर को पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया- एक और झूठ!

कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में काम संभाला था तब केवल 18452 गांवों में बिजली नहीं थी। इन गांवों में बिजली पहुंचाने में मोदी सरकार को 46 महीने लगे। यह अयोग्यता का जश्न मनाना और कांग्रेस के काम का श्रेय लेना है।’

सुरजेवाला के जब ट्वीट कर यह कहा कि 2014 में सिर्फ 18,452 गांवों में बिजली पहुंचाना बाकी था, बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का एक बड़ा मुद्दा मिल गया। बीजेपी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीएम चेयरपर्सन सोनिया गांधी के 2009 तक हर गांव, हर घर तक बिजली पहुंचाने के वादे को याद दिला दिया।

दरअसल 4 अप्रैल 2005 को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना शुरू करते वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2009 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का वादा किया था, जबकि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसके पहले ही 29 मार्च 2005 को एक पत्र लिखकर 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कही थी।

साफ है कि कांग्रेस 2009 तक तो क्या 2014 तक भी देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने में नाकाम रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यह कार्य पूरा हो सका है। ऐसे में इस कामयाबी पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस की किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply