Home नरेंद्र मोदी विशेष The Summit for Democracy को PM Modi ने किया संबोधित, बोले- भारत...

The Summit for Democracy को PM Modi ने किया संबोधित, बोले- भारत में हजारों साल से लोकतंत्र मजबूत था, आज भी है और आगे भी रहेगा

SHARE

भारत के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में न सिर्फ लोकतंत्र हजारों सालों से मजबूत ही होता रहा है, बल्कि यह लोगों के अंदर स्वभाव के रूप में भी निहित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समिट फोर डेमोक्रेसी (The Summit for Democracy) को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों ने लोकतांत्रिक विकास के विभिन्न रास्तों को अपनाया है।

हम सब एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं
हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं । हम सभी को अपनी लोकतांत्रिक प्रथाओं और सिस्टतम में लगातार सुधार करने और समावेश, पारदर्शिता और मानवीय गरिमा को बढ़ाने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत हर स्तर पर दुनिया में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

Colonial Rule भारतीयों की लोकतांत्रिक भावना को दबा नहीं सका
सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि 75 साल के दौरान भारत ने हर स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया है। अपनी पूर्व विरासत का हवाला देते हुए कहा कि इसकी बुनियाद ही लोकतंत्र पर टिकी है और यह लोकतंत्र हमारी हजारों सालों के इतिहास में सभ्यता का हिस्सा बन चुका है, लोगों के अंदर निहित हो चुका है।

सम्मलेन से वैश्चिक स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद
उन्होंने कहा कि भारत में पूर्व में भी लोकतंत्र मजबूत रहा है आज भी मजबूत है और आगे भी मजबूत ही रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मलेन वैश्चिक स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद मिलेगा। डेमोक्रेसी पर हो रहे इस ग्लोबल सम्मेलन की पहल अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने की, जिसमें 100 से अधिक देश भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply