Home नरेंद्र मोदी विशेष इजरायली प्रधानमंत्री ने यूएन में की पीएम मोदी की तारीफ

इजरायली प्रधानमंत्री ने यूएन में की पीएम मोदी की तारीफ

SHARE

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी की तरीफ करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि वह हमेशा असीमित संभावनाओं की कल्पना करते हैं। उनका यह नजरिया भारत के साथ-साथ, इजरायल और यहां तक कि पूरी मानव जाति के लिए होता है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि मैंने सैकड़ों नेताओं की अगवानी की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इजरायल दौरा ऐतिहासिक रहा। पीएम मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने इस साल जुलाई में इजरायल का दौरा किया था।

इजरायली प्रधानमंत्री ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी और ट्रंप के इजरायल दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, ‘मोदी इजरायल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। आपने शायद तस्वीरें देखी होंगी। हम पोडेरा बीच पर गए। हमने बीच पर जूते उतारे और भूमध्यसागर में चले गए। हमने साथ में समुद्र के खारे पानी को साफ करने का उपकरण लगी एक जीप की सवारी की। हमने इस प्रणाली से साफ किया गया समुद्र का पानी भी पीया।’

Leave a Reply