Home समाचार मोदी सरकार देगी अर्थव्यवस्था को बूस्ट, 5 सेक्टर्स को देगी राहत पैकेज

मोदी सरकार देगी अर्थव्यवस्था को बूस्ट, 5 सेक्टर्स को देगी राहत पैकेज

SHARE

मोदी सरकार जल्द ही अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। एक एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार ऑटो सहित 4 सेक्टर्स को मजबूती देने के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने वाली है। इस राहत पैकेज को लेकर पीएम ऑफिस में दो से तीन बैठकें की जा चुकी हैं।

इन सेक्टर्स पर फोकस करेगी मोदी सरकार

इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए मोदी सरकार ऑटो सेक्टर के अलावा फाइनेंशियल सेक्टर, एमएसएमई, रियल एस्टेट, बैंक और एनबीएफसी पर फोकस कर रही है।

विदेशी निवेशकों के लिए आसान होंगी शर्तें

सरकार फाइनेंशियल मार्केट के साथ-साथ फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स को सरचार्ज से राहत देगी। गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में  सालाना 2 करोड़ रुपए से अधिक कमाने वाले लोगों पर सरचार्ज बढ़ाया था। वहीं अब विदेशी निवेशकों के लिए शर्तें आसान की जाएंगी।

बैंक और NBFC पर दिया जाएगा बल

मोदी सरकार का बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज पर खास फोकस रहेगा। इस समय एनबीएफसी सेक्टर वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहा है, इसलिए सरकार इस सेक्टर के लिए राहत पैकेज घोषित कर सकती है। वहीं सरकार द्वारा रियल एस्टेट सेक्टर में हाउसिंग सेक्टर के लिए बड़े कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

इसके साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को आसान शर्तों पर लोन के लिए खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Leave a Reply