Home समाचार पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

SHARE

तमिलनाडु में जे जयललिता के निधन के बाद ओ पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जयललिता मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

इसके पहले पनीरसेल्‍वम को एआईएडीएमके विधायक दल का नया नेता चुना गया और देर रात राज्‍यपाल सी विद्यासागर राव ने राजभवन में मुख्‍यमंत्री के रूप में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पनीरसेल्वम थेवर समुदाय से हैं और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पनीरसेल्वम अपनी वफादारी वाली छवि की वजह से जाने जाते हैं।

जे जयललिता का सोमवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 साल की थीं. और पिछले 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं।

जयललिता को रविवार की शाम गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया।

जयललिता करीब तीन दशकों तक तमिलनाडु की राजनीति का एक ध्रुव रहीं और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने वाली लोकप्रिय नेता बनी रहीं।

मंगलवार शाम 4.30 बजे चेन्नई के मरीना बीच पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जयललिता के निधन पर केंद्र सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

जयललिता के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है।

Leave a Reply