Home चुनावी हलचल कला-साहित्य जगत के 900 से ज्यादा कलाकारों ने की अपील- एक बार...

कला-साहित्य जगत के 900 से ज्यादा कलाकारों ने की अपील- एक बार फिर मोदी सरकार

SHARE

कला और साहित्य जगत के नौ सौ से ज्यादा कलाकारों ने अपील जारी कर कहा है कि देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व की एक बार फिर जरूरत है। इन लोगों ने एक पत्र जारी कर प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हें चुनाव में फिर से जिताने की अपील की है। इसमें कुल 907 कलाकारों के नाम लिखे गए हैं। इसमें पंडित जसराज, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, मालिनी अवस्थी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, हंस राज हंस, रीता गांगुली, विवेक ओबेरॉय, कोइना मित्रा, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन जैसे नाम प्रमुख हैं। अपने पत्र में इन्होंने कहा है-

‘कला एवं साहित्य से जुड़े हम सभी देश के सभी नागरिकों से यह हार्दिक आह्वान करते हैं कि वे किसी पूर्वाग्रह एवं दबाव से मुक्त रहते हुए अपनी नयी सरकार को चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

हमारी धारणा हैं कि पिछले पांच वर्षों में देश ने एक ऐसी सरकार देखी है जिसने भ्रष्टाचार मुक्त सु-शासन तथा विकासोन्मुखी प्रशान दिया है। इसी दौरान विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली वर्तमान सरकार सत्ता में बनी रहे यह समय का तकाजा है।

साथ ही जब देश के सम्मुख आतंकवाद जैसी चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं तब हमें एक मजबूत सरकार की आवश्यकता है न कि मजबूर सरकार की। ऐसे में इस सरकार का बने रहना और भी आवश्यक बन जाता है।’

चेंज डॉट ओआरजी वेबसाइट पर अपलोड इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई है। आप भी पढ़िए- Change.org

 

Leave a Reply