Home समाचार प्रधानमंत्री कल, 13 जुलाई को करेंगे टोक्‍यो ओलंपिक में भाग लेने वाले...

प्रधानमंत्री कल, 13 जुलाई को करेंगे टोक्‍यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से संवाद

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल, 13 जुलाई को शाम 5 बजे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एथलीटों को खेलों में उनकी भागीदारी से पहले उन्हें प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री ने हाल ही में टोक्यो-2020 में भारत के दल की सुविधा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री को कोरोना महामारी के बीच खिलाडियों के प्रशिक्षण, ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी, खिलाड़ियों के टीकाकरण और उन्‍हें उपलब्‍ध कराए जा रहे सहयोग की जानकारी दी गई।

पिछले महीने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि टोक्‍यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों ने कठोर परिश्रम किया है। उन्‍होंने देशवासियों से खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की थी। खिलाड़‍ियों के संघर्ष और उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था हमारे खिलाड़ी प्रेरणा स्रोत हैं।

इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत से कुल 126 एथलीट हिस्सा लेंगे। किसी भी ओलंपिक में भारत से भेजे जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। इस बार भारत 18 खेलों की 69 स्पर्धाओं में भाग लेगा। यह भी पहला मौका होगा जब भारत इतनी बड़ी संख्या में खेलों में भाग लेगा।

इस बार भारत की ओर से विभिन्न खेलों में पहली बार भाग लिया जा रहा हैI अपने खेल इतिहास में पहली बार, भारत की एक फ़ेंसर भवानी देवी ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। नेत्रा कुमानन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला नाविक हैं। साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज तैराकी में ‘ए’ योग्यता मानक हासिल करके ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले तैराक हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply