Home नरेंद्र मोदी विशेष International Yoga Day : योग दिवस के लिए नए विश्व कीर्तिमान, ...

International Yoga Day : योग दिवस के लिए नए विश्व कीर्तिमान, गुलाबी नगरी में 1611 मिनट तक चला अखंड योग बना विश्व रिकॉर्ड, विश्वविद्यालय शपथ का बनाएंगे रिकॉर्ड

SHARE

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की कई उत्कृष्ट सफलताओं में से एक है। आज दुनिया के कोने-कोने में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। लोग बड़े जोश के साथ योग के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों का नतीजा है कि योग को दुनिया के अधिकतर देशों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 10वां संस्करण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैश्विक स्तर पर बढ़ते कद और भारत की ‘पॉवर’ का साक्षी बनेगा। इस साल 21 जून को धूमधाम से योग दिवस मनाने के लिए भारत सहित पूरे विश्व में व्यापक तैयारियां की गई हैं। योग दिवस से पहले ही जयपुर में योग को लेकर अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। इंद्रलोक सभागार में लगातार 1611 मिनट योग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यहां 500 से अधिक योग करवाए गए, जिसमें मेयर के साथ करीब 80 ग्रुप्स के बच्चों, महिलाओं और पुरुष ने भी योग किए। करीब एक हजार प्रशिक्षकों, योगाचार्य और योग साधकों ने बिना रुके, बिना थके 1611 मिनट अखंड योग कर यह विश्व कीर्तिमान बनाया है।पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस साल पहले दी योग दिवस की सौगात
प्रधानमंत्री पद संभालने के कुछ समय बाद सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अपने पहले संबोधन में ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को पूरे आत्मविश्वास के साथ रखा था। संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अपनी जीवनशैली को बदलकर और चेतना पैदा करके, यह जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी हमारी मदद कर सकता है।” उन्होंने सदस्य देशों से अपील की कि वे “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” की उनकी मांग का समर्थन करें। संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मंजूरी दिलाना कोई आसान काम नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी के कूटनीतिक प्रयासों ने मुश्किल काम को भी मुमकिन बना दिया। चीन के प्रारंभिक समर्थन के बाद, अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और जापान ने काफी मदद की। मिस्र, नाइजीरिया, सेनेगल, तुर्की, इराक, ईरान और इंडोनेशिया सहित कई देशों के साथ साथ इस्लामी सहयोग समूह (ओआईसी) के 56 में से 48 देशों का समर्थन मिला। अब तो दुनियाभर के देशों में योग दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है।इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट मिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है। योग दिवस से पहले ही देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में राजधानी जयपुर में योग को लेकर अनूठा रिकॉर्ड बनाया गया। इसके तहत रविवार सुबह 7 बजे से योग क्रियाओं का दौर शुरू हुआ। जो सोमवार सुबह 9 बजे तक लगातार जारी रहा। इस योग कार्यक्रम में योग साधकों ने सूर्य नमस्कार, त्रिकोणासन, भुजंगासन, पर्वतासन, दंडासन, शीर्षासन, चतुरंगासान, सेतुबंधासन सहित विभिन्न तरह की योग क्रियाएं की। वहीं 85 वर्षीय वृद्धों ने भी लगातार अभ्यास के बाद पहली बार मंच पर योग की क्रियाएं की। अखंड योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट दिया गया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि डॉ. राजा मुकीम ने ये अवार्ड दिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद रहे।स्कूल-कॉलेजों में घंटा, आधा घंटा योग का कार्यक्रम चले- प्रेम चंद बैरवा
इस मौके पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि योग कार्यक्रम में विश्व रिकॉर्ड का 1500 मिनट का लक्ष्य रखा गया था। 1611 मिनट तय लक्ष्य से ज्यादा किया है। मैं इन सभी संगठन, संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं ने जो योग में भाग लेकर हर बच्चे की प्रतिभा सामने आई है, योग के माध्यम से जो प्रदर्शन किया है निश्चित रूप से हमारे बच्चों व युवाओं में बहुत सारी प्रतिभा है। लेकिन ऐसे नवाचार करके उनकों मंच पर लाया जाए तो निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ेगा, साथ ही समाज में एक अच्छा मैसेज जाएगा कि हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है। आज की भागदौड़ की जिंदगी में एक इस एनवायरमेंट में हमारा शरीर कई रोगों से पीड़ित होता है। लेकिन हम योगा करेंगे और खान-पान व रहन-सहन में बदलाव लाएंगे तो निश्चित रूप से हमारा स्वास्थ्य अच्छा होगा। शिक्षा में योग शुरू हो, स्कूल-कॉलेज में योग के जरिए बच्चों में एनवायमेंट हो, वहां घंटा- आधा घंटा योग का कार्यक्रम चले इसके लिए प्रयास कर रहे है। बैरवा ने कहा कि योग आयोग गठन का प्रस्ताव सरकार के स्तर पर कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

विकसित भारत का सपना योग के माध्यम से भी पूरा होगा – यूडीएच मंत्री
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 1611 मीनट तक योग करने पर विद्यार्थियों, योगाचार्यों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सौजन्य से जिन्होंने अनवरत 1611 मिनट तक इस महोत्सव में अपने योग प्रदर्शन को आमजन के सामने प्रस्तुत किया। इससे लोगों में योग के प्रति रुचि बढ़ेगी और जब योग के प्रति हर व्यक्ति आकर्षित होगा तो निश्चित रूप से जो बिमारियों लोगों को परेशान करती है उनसे मुक्ति मिलेगी। तन स्वस्थ्य होगा तो मन स्वस्थ्य होगा, मस्तिष्क स्वस्थ्य होगा। और जब तन मन और मस्तिष्क स्वस्थ्य होगा और सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा तो प्रधानमंत्री मोदी का जो सपना है कि आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले-पहले भारत विकसीत राष्ट्र बनें। वह सपना योग के माध्यम से होगा, जब देश के प्रत्येक नागरिक तक योग पहुंचेगा।लगातार 24 घंटे योग से पीएम मोदी के सपने को एक नई प्रेरणा मिली- गहलोत
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अनिवाश गहलोत ने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय तक लगातार इन लोगों ने योग करके एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम किया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी के योग के सपने को उन्होंने नई दिशा दी है। 24 घंटे से ज्यादा योग करके यह निश्चित ही हम सभी की प्रेरणा का विषय है। हम सब का मानना है योग को डेली रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। शरिर तो स्वस्थ रहता है, मस्तिष्क भी ठीक रहता है और काम करने में एनर्जी बनी रहती है। लोगों को योग के लिए प्रेरित करना चाहिए। 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आ रहा है। उसके लिए पूरे राजस्थान में राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से योगा के माध्यम से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। जहां करोड़ो छात्र-छात्राएं योग करेंगे। जिससे निश्चित ही योग को बढ़ावा मिलेगा।इस बार योग दिवस की थीम योगा फॉर सेल्फ, योगा फॉर सोसाइटी
अखंड योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट मिलने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को नेतृत्व में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरा देश मना रहा है। इस बार योग दिवस की थीम योगा फोर सेल्फ, योगा फोर सोसाइटी है। इस कड़ी में जयपुर में भी एक प्रयास किया गया जिसके तहत योग साधक, योग संस्थाओं ने नगर निगम के साथ मिलकर 1500 से मिनट से भी अधिक 1611 मिनट का अनवरत विश्व कीर्तिमान हासिल किया है। इसमें करीब 1 हजार योग साधकों ने रविवार सुबह 7 बजे से से शुरू हुए योग में सोमवार सुबह 9बजे तक लगातार योग किया। कुछ योग साधकों ने तो दो से तीन बार तक योग की पुनरावर्ति की। कुछ 85 वर्षीय योग साधक आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम से आए थे उन्होंने थोड़े से समय में सीख कर पहली बार मंच पर पहली बार प्रदर्शित किया।

उत्तर प्रदेश में 17 लाख से ज्यादा लेंगे ऑनलाइन योग दिवस की शपथ
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरा देश इसकी तैयारी में है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में कानपुर विश्वविद्यालय समेत 34 विश्वविद्यालय और इनसे संबंध महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्र सब मिलकर ऑनलाइन योग दिवस के लिए शपथ ली। ये टारगेट 17 लाख ऑनलाइन शपथ का तय हुआ है, जिसे पूरा कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। यह ऑनलाइन शपथ के लिए 12 जून से अभियान शुरू हुआ है। इस शपथ की कमान कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक के हाथ में है। उनके मुताबिक इस लक्ष्य को सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और उनके काम करने वाले कर्मचारियों और छात्रों को इस शपथ ऑनलाइन से जोड़ा जा रहा है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है। ये लक्ष्य 17 लाख से ऊपर जायेगा। इस शपथ के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस संकल्प के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्व छात्रों की भी मदद ली है। इसके साथ ही को कोई भी इस ऑनलाइन शपथ को लेगा उसे अपनी एक फोटो भी खींचनी होगी, जिसे विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड किया जाएगा।

योग दिवस पर 151 दिव्यांग बेटियां बनाएंगी अनोखा रिकॉर्ड
योग दिवस पर शपथ के अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक और अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा। 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसको देखते हुए कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने भी खास तैयारी की है। यहां पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसको इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल करने की तैयारी विश्वविद्यालय ने की है। पहली बार कानपुर विश्वविद्यालय में 151 दिव्यांग बेटियां योग करते हुईं नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा कि इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांग बेटियां एक जगह योग करेंगी। इसको इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भी कानपुर विश्वविद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए आवेदन कर दिया गया है।

 

 

Leave a Reply