Home समाचार सोशल मीडिया पर ‘#मंदिर नहीं रोजगार_चाहिए’ जैसा ट्रेंड चलाने वाले लोग कौन...

सोशल मीडिया पर ‘#मंदिर नहीं रोजगार_चाहिए’ जैसा ट्रेंड चलाने वाले लोग कौन हैं, जरा उन्हें पहचान लीजिए

SHARE

ट्विटर पर कुछ लोगों ने ‘#मंदिर_नही_रोजगार_चाहिए’ का ट्रेंड चलाया। जब ट्विटर पर इस ट्रेंड को चलाने वालों के बारे में पड़ताल की गई, तो हैरान करने वाली तस्वीर उभर कर सामने आयी। ट्रेंड वहीं लोग चला रहे थे, जो पहले से ही राम मंदिर निर्माण का विरोध करते आ रहे थे। वे दावा भी करते थे कि कभी भी बाबरी मस्जिद को हटने नहीं देंगे। जब सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दे दिया कि बाबरी मस्जिद के स्थान पर मूल रूप से राम मंदिर रहा है। तब फिर इन लोगों ने नई लकीर खींचने शुरू कर दी। अब आप इन लोगों को देखकर समझ जाएंगे कि ये लोग किस तरह राम मंदिर का विरोध करने के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम करते हैं।

Leave a Reply