Home समाचार स्वरा भास्कर ने की विज्ञापन बंद करने की मांग, यूजर्स करने लगे...

स्वरा भास्कर ने की विज्ञापन बंद करने की मांग, यूजर्स करने लगे जोमैटो का बायकॉट

SHARE

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के कारण नेटिजन फूड डिलीवरी एप जोमैटो को बायकॉट कर रहे हैं। यूजर्स अपने स्मार्टफोन से जोमैटो को अनइंस्टॉल कर रहे हैं। दरअसल रिपब्लिक भारत चैनल के लव जिहाद पर स्पेशल कार्यक्रम पर स्वरा भास्कर ने कहा कि रिपब्लिक भारत लव जिहाद पर चर्चा करके समाज में घृणा फैलाता है और उस पर जोमैटो का विज्ञापन आने का मतलब है कि जोमैटो कथित तौर पर घृणा के प्रचार में रिपब्लिक टीवी का समर्थन करता है। स्वरा ने ट्वीट किया कि मैं जोमैटो की रेगुलर ग्राहक हूं, क्या आप #DefundTheHate करने और रिपब्लिक भारत नफरत फैलाने वालों चैनलों से अपना विज्ञापन बंद करवा सकते हैं। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि मेरे दिए गए रुपयों से इस तरह के सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा दिया जाए। कृपया अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दें।

जोमैटो ने स्वरा भास्कर को जवाब देते हुए लिखा कि हम अपने कंटेंट के अलावा किसी के भी कंटेंट को बढ़ावा नहीं देते हैं। फिलहाल हम इस मुद्दे को देख रहे हैं। फिर क्या था यूजर्स जोमैटो के खिलाफ अभियान चलाने लगे और यह टॉप ट्रेंड करने लगा।

Leave a Reply