Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वर्चुअल बातचीत आज

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वर्चुअल बातचीत आज

SHARE

रूस-यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक वर्चुअल रूप से आयोजित की जाएगी। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन भारत और अमरीका के बीच जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक में दोनों देश आपसी व्यापक रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए नियमित और उच्च स्तरीय बैठकें जारी रखने पर जोर देंगे।

यह वर्चुअल बैठक भारत और अमरीका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की चौथी टू प्लस टू वार्ता से पहले होगी। 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता का नेतृत्व भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और उनके समकक्ष अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्‍लिंकन करेंगे।

रूस-यूक्रेन संकट और पाकिस्तान से इमरान खान की विदाई के बीच दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत हो रही है। इमरान खान ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका उन्हें कुर्सी से हटाना चाहता है। इसके साथ ही इमरान ने अपने आखिरी भाषण में भारत की जमकर तारीफ की थी। इमरान ने कहा था कि दुनिया की कोई महाशक्ति भारत को धमका नहीं सकती है।

इसके पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पिछले एक महीने में 20 से अधिक विश्व नेताओं ने भारत की यात्रा की है और दर्जनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है। भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है, जिससे रूस के साथ यूक्रेन तो बात कर ही रहा है, अमेरिका भी बात कर रहा है। अमेरिकी दबाव के बाद भी भारत ने रूस के साथ सम्पर्क बना कर रखा हुआ है।

पिछले दिनों ही रूस के विदेश मंत्री सर्गी लावरोव, ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस और अमेरिका के डिप्टी एनएसए दिलीप सिंह दिल्ली में आए हुए थे। इसे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी के आलावा जापान के प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने श्री मोदी से अहम बातचीत की। यह विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

Leave a Reply