Home समाचार अमेरिकी राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की 24 और 25 फरवरी, 2020 को होने वाली भारत यात्रा पर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा विशेष महत्‍व की है और इससे दोनों देशों के मित्रतापूर्ण सम्‍बन्‍धों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप के 24 और 25 फरवरी के भारत दौरे को लेकर मैं बेहद खुश हूं। भारत अपने प्रिय मेहमान का यादगार और शानदार स्वागत करेगा। यह दौरा बेहद खास है और इससे भारत एवं अमेरिका के मैत्री संबंधों को दीर्घकालिक मजबूती मिलेगा।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र और बहुलवाद को लेकर भारत और अमेरिका की प्रतिबद्धताएं एक हैं। हम कई प्रकार के मुद्दों पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। हमारे बीच यह मित्रता ना केवल हमारे नागरिकों बल्कि संपूर्ण विश्व का कल्याण करने वाली है।’

प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर राष्‍ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी 2020 को भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। राष्‍ट्रपति ट्रंप की यह भारत की पहली यात्रा होगी। इस दौरे पर, राष्‍ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला नई दिल्‍ली और अहमदाबाद में कई सरकारी कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।

Leave a Reply