Home समाचार अमेरिका के 3 राष्ट्रपतियों का स्वागत करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने पीएम...

अमेरिका के 3 राष्ट्रपतियों का स्वागत करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने पीएम नरेन्द्र मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार 8 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के 3 राष्ट्रपतियों का स्वागत करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

साल 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2023 में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का जोरदार स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच आपसी बातचीत भी हुई।

साल 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया था। भारत की दो दिन की यात्रा पर आए राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों में काफी मजबूती आई।

साल 2015
इसके पहले साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्वागत किया था। बराक ओबामा 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे।

अगर देखा जाए तो भारत के आजाद होने के बाद 1947 से अब तक सिर्फ 8 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए हैं। पिछले 75 साल में आए 8 अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से 3 ने तो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत का दौरा किया है। इसकेपहले जवाहर लाल नेहरू ने साल 1959 में अमेरिका के राष्ट्रपति आइजनहावर, इंदिरा गांधी ने साल 1969 में रिचर्ड निक्सन, मोरारजी देसाई ने साल 1978 में जिमी कार्टर का स्वागत किया था। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, मनमोहन सिंह ने साल 2006 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और साल 2011 में बराक ओबामा का स्वागत किया था।

Leave a Reply