Home समाचार G20: प्रधानमंत्री मोदी ने कोणार्क चक्र के सामने किया विश्व नेताओं का...

G20: प्रधानमंत्री मोदी ने कोणार्क चक्र के सामने किया विश्व नेताओं का स्वागत, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार, 9 सितंबर 2023 को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली के भारत मंडपम में आए दुनियाभर के मेहमानों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों, नेताओं और प्रतिनिधियों का हाथ मिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत मंडपम में जिस स्‍थान पर प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व नेताओं का हाथ मिलाकर स्‍वागत किया, वहां एक बड़ा-सा चक्र बना हुआ है। यह चक्र है, ओडिशा का ‘कोणार्क चक्र’। इस कोणार्क चक्र को 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के समय में बनाया गया था। इस चक्र को समय, प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है। राष्ट्रीय ध्वज में दिखने वाला 24 तीलियों वाला चक्र इसी कोणार्क चक्र से लिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जब भारत मंडपम पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कोणार्क चक्र का महत्व बताया और वे ध्यान से उनकी बात सुनते भी नजर आए। आइए तस्वीरों में देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी की विश्व नेताओं के साथ मुलाकात-

Leave a Reply