Home समाचार कोरोना पर काबू पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आईएमएफ ने...

कोरोना पर काबू पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आईएमएफ ने किया समर्थन

SHARE

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लागू करने के मोदी सरकार फैसले का समर्थन किया है। आईएमएफ के एशिया एवं प्रशांत विभाग के निदेशक चांग्योंग री ने कहा कि हम भारत सरकार के लॉकडाउन की पहल का स्वागत करते हैं। यह एक विवेकपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बावजूद सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया और हम भारत इस फैसले का समर्थन करते हैं। इसके एक दिन पहले आईएमएफ ने कहा था कि मौजूदा वित्त में भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ दुनिया में सबसे तेज रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च को तीन हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया गया था जो 14 अप्रैल को खत्म होना था, जिसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।

WHO ने भी की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले की विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) ने भी जमकर तारीफ की। डब्‍लूएचओ ने कहा कि यह फैसला भारत में कोरोना महामारी को कमजोर करने में काफी मददगार साबित होगा। डब्‍लूएचओ की रीजनल डायरेक्‍टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए समय से किए गए भारत के कठोर फैसले की डब्ल्यूएचओ सराहना करता है। संक्रमण को रोकने के लिए मरीजों की संख्या में कितनी कमी आएगी ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन यह निश्चित है कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने सहित बाकी प्रभावी उपायों को आगे बढ़ाने में छह हफ्तों का देशव्यापी लॉकडाउन, वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होगा। उन्‍होंने यह भी कहा है कि कई चुनौतियों के बावजूद, इस महामारी को शिकस्‍त देने में भारत पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।

WHO पहले भी कर चुका है पीएम मोदी के फैसले की तारीफ
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इससे पहले भी लॉकडाउन की तारीफ की थी। डब्‍लूएचओ के डॉ. डेविड नाबारो ने कहा था कि भारत की तरफ से जल्‍दी लॉकडाउन पर फैसला लिया गया है। उन्‍होंने भारत के इस फैसले को एक साहसिक फैसला करार दिया। डॉक्‍टर नाबारो ने कहा था कि जब भारत में कुछ ही केस रिपोर्ट हुए तो उसी समय देश में एक दूरदर्शी फैसला लिया गया। इस फैसले ने देश को मौका दिया कि वह इस बीमारी का सामना कर सके। उन्‍होंने कहा कि इस फैसले पर काफी बहस हो रही है और काफी आलोचना भी की जा रही है। कुछ लोगों में काफी गुस्‍सा भी है। मगर यह सरकार का एक साहसिक फैसला है। जो लोग रोजाना मजदूरी करके कमाते है उनके लिए यह एक तरह का बलिदान है।

वर्ल्ड बैंक ने की आरोग्य सेतु एप की तारीफ
विश्व बैंक ने आरोग्य सेतु एप की तारीफ करते हुए कहा है कि बड़े पैमाने पर आबादी को शिक्षित करने और कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने में ये एप बहुत मदद दे सकता है। विश्व बैंक की दक्षिण आर्थिक केंद्रित रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कोविड-19 के प्रसार की निगरानी के लिए डिजिटल तकनीकों का भी उपयोग किया जा सकता है। इस तरह की पहल, मोटे तौर पर स्वैच्छिक, पूर्वी एशिया में महामारी से निपटने में मदद करने में सफल रही है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने हाल ही में आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया है, जो उपयोगकर्ताओं के स्मार्टफोन की लोकेशन का उपयोग करके यह बताता है कि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति के पास हैं, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply