Home समाचार कोरोना काल में एक बार फिर गरीबों को अनाज मुहैया करवाएगी मोदी...

कोरोना काल में एक बार फिर गरीबों को अनाज मुहैया करवाएगी मोदी सरकार, 80 करोड़ लोगों को मई-जून में मिलेगा फ्री राशन

SHARE

कोरोना महामारी को देखते नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। देश के 80 करोड़ लोगों को दो महीने फ्री राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून महीने में लोगों को 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाएगा। इस पर केंद्र सरकार कुल 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के समय प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मोदी सरकार ने दो महीने फ्री राशन देने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को देखते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया गया है।

इसके पहले पिछले साल कोरोना संकट काल में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया गया था। इसके तहत देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को अप्रैल से लेकर नवंबर 2020 तक नौ महीने के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त दिया गया था। इस पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आया था। इसके साथ ही 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए थे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने के फैसले की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply