Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण 179.33 करोड़ पार और रिकवरी रेट बढ़कर 98.69...

देश में कोरोना टीकाकरण 179.33 करोड़ पार और रिकवरी रेट बढ़कर 98.69 प्रतिशत पर

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से जारी है। देश भर में अब तक 179.33 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 18,69,103 खुराकें लगाने के साथ अब तक कुल 1,79,33,99,555 टीके लगाए गए हैं। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 5,55,80,872 किशोरों को पहली खुराक और 3,20,34,392 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 7,416 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक कुल 4,24,13,566 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर वर्तमान में 98.69 प्रतिशत पर है।

पिछले 24 घंटों में कुल 4,575 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 460 और केरल में 1,791 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में 111 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 66,374 और महाराष्ट्र में 1,43,745 पर पहुंच गई है।

देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 46,962 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.11 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,97,904 कोरोना जांच की गई हैं। देश में अब तक 77.52 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। इससे साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.62 प्रतिशत है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 180.30 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 15.80 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Leave a Reply