Home समाचार राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ने लगाकर ढक दी सावरकर...

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ने लगाकर ढक दी सावरकर की तस्वीर, हो रही है फजीहत

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। लेकिन उनकी यह यात्रा शुरू से ही विवादों में है। विवादास्पद ईसाई पादरी से मुलाकात, हिजाब वाली बच्ची के साथ तुष्टिकरण की नीति के बाद यह भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर चर्चा में आ गई। यात्रा के कोच्चि पहुंचने पर स्वागत में जगह-जगह स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर बैनर लगाए गए थे। इन्ही स्वतंत्रता सेनानियों में रविंद्रनाथ टेगौर, गोविंद बल्लभ पंत और चंद्रशेखर आजाद की फोटो के बीच में विनायक दामोदर सावरकर की भी तस्वीर लगाई गई थी। लेकिन जब इसकी खबर पार्टी के बड़े नेताओं को लगी तो उन्होंने वीर सावरकर की तस्वीर हटाने का आदेश दे दिया। फिर कार्यकर्ताओं ने सावरकर की तस्वीर के ऊपर महात्मा गांधी का पोस्टर लगाकर उसे कवर कर दिया। जल्दी ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसके बाद लोग कांग्रेस पर तंज कसने लगे। इस मामले के बाद कांग्रेस की फजीहत हो रही है।

Leave a Reply