पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिन मना रहा है। हर कोई अपने प्रिय प्रधानमंत्री मोदी को अपने-अपने तरीके से बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहा है। इनमें ऑटो-रिक्शा चालक भी शामिल है, जो प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर अनोखा गिफ्ट दे रहे हैं। उनका गिफ्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और उसकी जमकर तारीफ हो रही है। उनके गिफ्ट के बारे में जानकर आप कहेंगे कि व्यक्ति सिर्फ पैसे धनवान नहीं होता है, बल्कि दिल से भी धनवान होता है। अगर दिल बड़ा हो तो इंसान छोटी पहल और थोड़े से पैसे से बड़ी खुशियां हासिल कर सकता है। इसकी मिसाल सूरत के ऑटो-रिक्शा चालकों ने पेश की है। इसी तरह ओडिशा के मशहूर स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने प्रधानमंत्री मोदी की शानदार पोर्ट्रेट बनाकर बधाई दी है।
सूरत के ऑटो-रिक्शा चालकों ने भाड़े में दी 100 प्रतिशत की छूट
सूरत के ऑटो-रिक्शा चालकों ने प्रधाननमंत्री मोदी को जन्मदिन पर भाड़े में विशेष छूट देकर लोगों का दिल जीत लिया है। एक हजार रिक्शा चालकों ने लोगों को 30 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है। वहीं ऑटो-रिक्शा चालकों ने 100 प्रतिशत छूट देकर अपना बड़ा दिल और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना लगाव दिखाया है। ऑटो रिक्शा चालकों की इस घोषणा को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने आभार व्यक्त किया है।
#WATCH गुजरात: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की। pic.twitter.com/i8S4OMcZ7o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने धुएं से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट
स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनका एक पोर्ट्रेट बनाया है, जिसमें एक मोमबत्ती के धुएं, एक सुई या पुराने पेन की नीब और कनवास का इस्तेमाल किया गया हैं। बिस्वाल ने कहा, “मैंने पीएम नरेन्द्र मोदी को उनका 73वां जन्मदिन विश करने के लिए धुएं से पोर्ट्रेट बनाया है। इसके बैकग्राउंड में कोणार्क के सूर्य मंदिर का प्रसिद्ध चक्र भी इस्तेमाल किया है जो हमारे ओडिशा के शानदार सांस्कृतिक हेरिटेज का प्रतीक है। हमने देखा था कि कोणार्क के इसी चक्र का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी ने G20 में शामिल हुए ग्लोबल लीडर्स के रात्रि भोज में स्वागत के लिए किया था। यह हमारे लिए गर्व की बात थी।”
#WATCH | Odisha: A Cuttack-based smoke artist, Deepak Biswal makes a portrait of PM Narendra Modi for his 73rd birthday.
PM Modi is celebrating his birthday today, 17th September. pic.twitter.com/xo752bW5z7
— ANI (@ANI) September 16, 2023
नमो ऐप के जरिए ‘एक्सप्रेस योर सेवा भाव’ अभियान लॉन्च
प्रधानमंत्री मोदी को आज सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए बधाई दी जा रही है। चाहे इंस्टाग्राम हो या एक्स, प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही लोग ‘नमो’ मोबाइल एप्लिकेशन (NaMo) के सहारे भी बधाई दे रहे हैं। नमो ऐप के जरिए ‘एक्सप्रेस योर सेवा भाव’ अभियान भी लॉन्च किया गया है। बीजेपी के मुताबिक, इस अभियान के जरिए देशवासियों को देश सेवा के लिए प्रेरित करना है। इस ऐप के जरिए लोग उन्हें वीडियो संदेश भी भेज सकते हैं। यूजर्स को अपना वीडियो नमो ऐप पर अपलोड करना होगा। चाहे बीजेपी कार्यकर्ता हो या देश के आम नागरिक, प्रधानमंत्री मोदी को सेवा का उपहार के तहत राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा भाव व्यक्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन सेवा और जनकल्याण की निरंतर यात्रा है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ ही सेवा पखवाड़ा के माध्यम से अपना सेवा भाव व्यक्त करें और फोटो अपलोड कर दूसरों को प्रेरणा दें: https://t.co/v8wICJ9Xwo
#HappyBdayModiji pic.twitter.com/Z9bf1aizm5
— NarendraModi App (@NamoApp) September 17, 2023
बधाई संदेश देने के लिए अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से ‘नमो’ ऐप में करें लॉग इन
प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश देने वाले अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉग इन करके ‘नमो’ ऐप का उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल नंबर या ईमेल मेरा सांसद पोर्टल के साथ पंजीकृत होना चाहिए। NaMo ऐप में नौ अलग-अलग सेवा गतिविधियां होंगी, और प्रतिभागियों को उनके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि के लिए बैज प्राप्त होंगे। लोगों के पास देश और उसके लोगों की सेवा करने के लिए निम्नलिखित सेवा गतिविधियों में से एक या अधिक का चयन करने का विकल्प है: आत्मानिर्भर, रक्तदान, कैच द रेन, लीडिंग डिजिटल इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, LiFE: प्रो-प्लैनेट पीपल, स्वच्छ भारत, टीबी मुक्त भारत, और वोकल फॉर लोकल।