Home समाचार पीएम मोदी के जन्मदिन पर ऑटो-रिक्शा चालकों ने दिया अनोखा तोहफा, ‘नमो’...

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ऑटो-रिक्शा चालकों ने दिया अनोखा तोहफा, ‘नमो’ ऐप पर आप भी दे सकते हैं बर्थडे गिफ्ट

SHARE

पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिन मना रहा है। हर कोई अपने प्रिय प्रधानमंत्री मोदी को अपने-अपने तरीके से बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहा है। इनमें ऑटो-रिक्शा चालक भी शामिल है, जो प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर अनोखा गिफ्ट दे रहे हैं। उनका गिफ्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और उसकी जमकर तारीफ हो रही है। उनके गिफ्ट के बारे में जानकर आप कहेंगे कि व्यक्ति सिर्फ पैसे धनवान नहीं होता है, बल्कि दिल से भी धनवान होता है। अगर दिल बड़ा हो तो इंसान छोटी पहल और थोड़े से पैसे से बड़ी खुशियां हासिल कर सकता है। इसकी मिसाल सूरत के ऑटो-रिक्शा चालकों ने पेश की है। इसी तरह ओडिशा के मशहूर स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने प्रधानमंत्री मोदी की शानदार पोर्ट्रेट बनाकर बधाई दी है।

सूरत के ऑटो-रिक्शा चालकों ने भाड़े में दी 100 प्रतिशत की छूट 

सूरत के ऑटो-रिक्शा चालकों ने प्रधाननमंत्री मोदी को जन्मदिन पर भाड़े में विशेष छूट देकर लोगों का दिल जीत लिया है। एक हजार रिक्शा चालकों ने लोगों को 30 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है। वहीं ऑटो-रिक्शा चालकों ने 100 प्रतिशत छूट देकर अपना बड़ा दिल और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना लगाव दिखाया है। ऑटो रिक्शा चालकों की इस घोषणा को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने आभार व्यक्त किया है।

स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने धुएं से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट

स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनका एक पोर्ट्रेट बनाया है, जिसमें एक मोमबत्ती के धुएं, एक सुई या पुराने पेन की नीब और कनवास का इस्तेमाल किया गया हैं। बिस्वाल ने कहा, “मैंने पीएम नरेन्द्र मोदी को उनका 73वां जन्मदिन विश करने के लिए धुएं से पोर्ट्रेट बनाया है। इसके बैकग्राउंड में कोणार्क के सूर्य मंदिर का प्रसिद्ध चक्र भी इस्तेमाल किया है जो हमारे ओडिशा के शानदार सांस्कृतिक हेरिटेज का प्रतीक है। हमने देखा था कि कोणार्क के इसी चक्र का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी ने G20 में शामिल हुए ग्लोबल लीडर्स के रात्रि भोज में स्वागत के लिए किया था। यह हमारे लिए गर्व की बात थी।”

नमो ऐप के जरिए ‘एक्सप्रेस योर सेवा भाव’ अभियान लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी को आज सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए बधाई दी जा रही है। चाहे इंस्टाग्राम हो या एक्स, प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही लोग ‘नमो’ मोबाइल एप्लिकेशन (NaMo) के सहारे भी बधाई दे रहे हैं। नमो ऐप के जरिए ‘एक्सप्रेस योर सेवा भाव’ अभियान भी लॉन्च किया गया है। बीजेपी के मुताबिक, इस अभियान के जरिए देशवासियों को देश सेवा के लिए प्रेरित करना है। इस ऐप के जरिए लोग उन्हें वीडियो संदेश भी भेज सकते हैं। यूजर्स को अपना वीडियो नमो ऐप पर अपलोड करना होगा। चाहे बीजेपी कार्यकर्ता हो या देश के आम नागरिक, प्रधानमंत्री मोदी को सेवा का उपहार के तहत राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा भाव व्यक्त कर सकते हैं।

बधाई संदेश देने के लिए अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से ‘नमो’ ऐप में करें लॉग इन 

प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश देने वाले अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉग इन करके ‘नमो’ ऐप का उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल नंबर या ईमेल मेरा सांसद पोर्टल के साथ पंजीकृत होना चाहिए। NaMo ऐप में नौ अलग-अलग सेवा गतिविधियां होंगी, और प्रतिभागियों को उनके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि के लिए बैज प्राप्त होंगे। लोगों के पास देश और उसके लोगों की सेवा करने के लिए निम्नलिखित सेवा गतिविधियों में से एक या अधिक का चयन करने का विकल्प है: आत्मानिर्भर, रक्तदान, कैच द रेन, लीडिंग डिजिटल इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, LiFE: प्रो-प्लैनेट पीपल, स्वच्छ भारत, टीबी मुक्त भारत, और वोकल फॉर लोकल।

Leave a Reply