Home समाचार अपने जन्मदिन के खास मौके पर जनता के बीच पीएम मोदी, दिल्ली...

अपने जन्मदिन के खास मौके पर जनता के बीच पीएम मोदी, दिल्ली मेट्रो में आम लोगों के साथ किया सफर, बच्चों को दुलारा और यात्रियों के साथ ली सेल्फी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर जनता के बीच पहुंच कर उसे और खास बना दिया। स्पष्ट तौर पर कहा जाए तो जननायक और सबके प्रिय प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों और आम लोगों के साथ अपना जन्मदिन अपने खास अंदाज में मनाया। रविवार (17 सितंबर, 2023) को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के धौला कुआं से द्वारका तक यात्रियों के साथ मेट्रो में सफर किया। अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर यात्रियों में खूशी का ठिकाना नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनको निराश नहीं किया और उनके साथ खुलकर बातचीत की।

संस्कृत में जन्मदिन की बधाई सुनकर पीएम मोदी के चेहरे खिल उठे

मेट्रो में सफर के दौरान एक लड़की ने उन्होंने संस्कृति में श्लोक सुनाकर जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लड़की द्वारा बधाई देने का वीडियो शेयर किया। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की प्रधानमंत्री मोदी से कहती है कि आज आपका जन्मदिन हैं। मैं, आपको संस्कृत में बधाई देना चाहती हूं। लड़की की बात सुन कर प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे भी खिल उठे। 

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया पीएम मोदी को ‘बर्थडे विश’

प्रधानमंत्री मोदी का यह मेट्रो सफर काफी यादगार बन गया। मेट्रो में सफर के दौरान प्रधानमंत्री को देखकर महिला यात्रियों का उत्साह काफी बढ़ गया। वो प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उनसे बात करना चाहती थी। सुरक्षाकर्मियों से अनुमति मिलते ही महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंच गई और उनसे बातें करने लगीं। प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ काफी सहज और खुश दिखे। कुछ महिलाएं ‘Happy Birth Day Modi Ji…तुम जीओ हजारों साल ये है मेरी आरजू’ गा कर उनको जन्मदिन की बधाई दे रही थी। वहीं कुछ लड़कियां और महिलाएं सेल्फी ले रही थीं।

दिल्ली मेट्रों में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ की खूब मस्ती

दिल्ली मोट्रो के इस सफर में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। बच्चों को दुलार करते समय उनके अंदर का बच्चा भी जाग उठा और वो बच्चों के साथ हंसते-खिलखिलाते और सेल्फी लेते नजर आए। इस दौरान बच्चे भी उनके साथ सहज नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को चॉकलेट भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सफर के सुखद अनुभव को सोशल मीडिया एक्स पर शयेर किया। उन्होंने लिखा, ‘द्वारका मेट्रो की यात्रा यादगार रही, जिसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के अद्भुत सह-यात्रियों ने और भी खास बना दिया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो कर्मचारियों से भी किया संवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 में नये मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि’ तक के विस्तार का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो कर्मचारियों से भी संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया। 

Leave a Reply