Home समाचार देश मना रहा है अपना 72वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखी देश...

देश मना रहा है अपना 72वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखी देश की आन बान शान की झलक

SHARE

देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह राजपथ पर तिरंगा फहराया। परंपरा के मुताबिक, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जामनगर की एक विशेष पगड़ी पहने दिखाई दिए। ऐतिहासिक विजय चौक पर देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार राफेल विमान ने दुनिया के सामने अपना दम दिखाया। राजपथ पर भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली विरासत, आधुनिक युग की उसकी उपलब्धियां, भविष्य के भारत का खाका और देश की सुरक्षा करने की फौज की क्षमता का प्रदर्शन हुआ। आइए तस्वीरों में देखते हैं 72वे गणतंत्र दिवस की प्रमुख झलकियां…

Leave a Reply