Home समाचार स्टालिन और उदयनिधि का दोहरापन: सीएम हिंदी में विज्ञापन देता है और...

स्टालिन और उदयनिधि का दोहरापन: सीएम हिंदी में विज्ञापन देता है और मंत्री बेटा हिंदी को गाली

SHARE

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन का दोहरापन सामने आया है। सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी का जोरदार विरोध किया है। डीएमके नेता उदयनिधि ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि सिर्फ 4-5 राज्यों में बोली जाने वाली ये भाषा देश को नहीं जोड़ती है। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने यह भी कहा कि यह दावा करना बेतुका है कि केवल चार से पांच राज्यों में बोली जाने वाली हिंदी पूरे भारतीय संघ को एकजुट करती है। उदयनिधि ने आगे लिखा है कि तमिलनाडु में ये तमिल है और पड़ोसी राज्य केरल की भाषा मलयालम है। हिंदी कैसे इन दो राज्यों को जोड़ और सशक्त बना रही है? गैर-हिंदी भाषाओं को प्रांतीय भाषा कहकर उनका अपमान करना बंद करना चाहिए।

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे एक तरफ तो राज्य में हिंदी का विरोध करते हैं और सरकारी स्कूलों में हिंदी पढ़ाने से रोकते हैं लेकिन दूसरी तरफ उनकी डीएमके सरकार राज्य से बाहर के राष्ट्रीय अखबारों में हिंदी में विज्ञापन देती है। हिंदी दिवस पर स्टालिन सरकार की ओर से देश के प्रमुख समाचार पत्रों में हिंदी में विज्ञापन दिए गए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब डीएमके को हिंदी भाषा से दिक्कत है तो फिर हिंदी में विज्ञापन क्यों? सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं। आप भी देखिए किस तरह से यूजर्स डीएमके सरकार के हिंदी विज्ञापन को शेयर कर स्टालिन बाप-बेटे पर तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply