Home समाचार उद्धव के करीबी संजय राउत ने कोरोना पर की संसद का विशेष...

उद्धव के करीबी संजय राउत ने कोरोना पर की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई लताड़

SHARE

देश में कोरोना की सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है। राज्य में हालात एकदम से बेकाबू है। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की मिलीजुली सरकार कोरोना को लेकर शुरू से फेल साबित हुई है। देश में लगातार कोरोने के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 68,631 नये मामले दर्ज किए गए हैं। स्थिति हाथ से निकलता देख सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी शिवसेना सांसद संजय राउत ने मौजूदा स्थिति को ‘युद्ध जैसी’ बताते हुए कहा कि सभी जगह घबराहट और तनाव है। संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, “यह एक अभूतपूर्व और लगभग युद्ध जैसी स्थिति है। हर जगह भारी घबराहट और तनाव है। न बेड है, न ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन भी नहीं हो रही है! यह कुछ और नहीं, बल्कि पूरी तरह अफरातफरी का माहौल है। इस स्थिति पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिनों का संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। जय हिंद!”

संजय राउत के यह ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अगर पिछले एक साल में स्वास्थ्य सेवा को लेकर काम किए होते तो ये स्थिति नहीं आती।

Leave a Reply