केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सच्चाई से परे बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि समानांतर नैरेटिव का तथ्यों से कोई मेल नहीं हो सकता। तिरुवनंतपुरम हवाई एयरपोर्ट के निजीकरण के फैसले के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है, लेकिन सच अलग है।
Parallel narratives can be no match for facts.
A campaign has been launched against the decision to privatise the Thiruvananthapuram airport.
Here are the facts.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 20, 2020
उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि भारत सरकार ने 08.11.2018 को सैद्धांतिक रूप से छह एयरपोर्ट अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल में ऑपरशेन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट की मंजूरी दी थी।
GoI granted "In principle" approval on 08.11.2018 for leasing out the operations, management & development of six (06) AAI Airports viz Ahmedabad, Lucknow, Mangaluru, Jaipur, Guwahati & Thiruvananthapuram Airports through PPP mode.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 20, 2020