Home समाचार 6 दिसंबर तक किसानों से MSP पर 344.86 लाख मिट्रिक टन धान...

6 दिसंबर तक किसानों से MSP पर 344.86 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद, पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक, 35.03 लाख किसान लाभान्वित

SHARE

आज किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म करने का डर दिखा कर सड़कों पर प्रदर्शन के लिए भड़काया जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर लगातार किसानों को विश्वास दिला रहे हैं कि एमएसपी पर किसानों की उपज की खरीद जारी रहेगी। सरकार भी इस दिशा में लगातार कदम उठा रही है। यहीं नतीजा है कि वर्तमान खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2020-21 के दौरान किसानों से एमएसपी पर खरीफ फसलों की खरीद की जा रही है। 

खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों/ केंद्र-शासित प्रदेशों में सुचारु रूप से चल रही है।

पिछले वर्ष के 344.86 की तुलना में इस वर्ष 6 दिसंबर, 2020 तक 282.66 एलएमटी से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है और इस प्रकार पिछले वर्ष के मुकाबले धान खरीद में 22.00 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। 344.86 एलएमटी की कुल खरीद में से अकेले पंजाब ने 202.77 एलएमटी का योगदान दिया है, जो कुल खरीद का 58.79% है।

मोदी सरकार किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। वर्तमान में जारी केएमएस खरीद संचालन के तहत 65111.34 करोड़ रुपये मूल्य के धान की खरीद की गयी है और इससे लगभग 35.03 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

Leave a Reply