Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की जापानी पीएम किशिदा से मुलाकात, कई अहम मुद्दों...

प्रधानमंत्री मोदी ने की जापानी पीएम किशिदा से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर 20 मई, 2023 को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों राजनेताओं ने जी-20 और जी-7 की अपनी-अपनी अध्यक्षता के दौरान परस्पर तालमेल के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ की चिंताओं और प्राथमिकताओं को लेकर भी चर्चा की।

दोनों राजनेताओं ने समकालीन क्षेत्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मजबूत होते सहयोग पर भी चर्चा की। राजनेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर सहमति व्यक्त की। विचार-विमर्श में शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, पर्यावरण के लिए जीवन शैली (लाइफ), हरित हाइड्रोजन, उच्च प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर और डिजिटल सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर,आतंकवाद का मुकाबला करने और संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर भी चर्चा हुई।

इस साल मार्च में प्रधानमंत्री किशिदा की भारत यात्रा के बाद दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बैठक थी। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2023 में उनके द्वारा उपहार स्वरूप दिए गए बोधि पौधे को हिरोशिमा में लगाने के लिए प्रधानमंत्री किशिदा को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय संसद हर साल हिरोशिमा दिवस मनाती है और इस अवसर पर जापानी राजनयिक हमेशा मौजूद रहे हैं।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, ‘हिरोशिमा में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया। हिरोशिमा में यह मूर्ति एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश देती है। शांति और सद्भाव के गांधीवादी आदर्श विश्व स्तर पर प्रतिध्वनित होते हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं।’

Leave a Reply