Home समाचार आरएलडी की सभा में महिला खिलाड़ियों ने की पीएम मोदी और सीएम...

आरएलडी की सभा में महिला खिलाड़ियों ने की पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ, देखते रह गए जयंत चौधरी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोग इतने दीवाने है कि विरोधी दल के दिग्गज नेता हो या मुख्यमंत्री हो, उनके सामने बेखौफ होकर अपनी बात रखते हैं। ऐसा कई बार देखने को मिला है कि जनता मोदी-मोदी के नारों से विरोधी दलों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं का स्वागत करती है। विरोधी दलों की रैलियों में भी मोदी-मोदी के नारे सुनाई देते हैं। इसी तरह राष्ट्रीय लोकदल की सभा में भी उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ होने लगी। भरी सभा में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की तारीफ सुनकर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी सन्न रह गए। जयंत चौधरी ने तीन महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया और तीनों ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर सबको चौंका दिया।

दरअसल सोमवार (16 अक्टूबर, 2023) को मेरठ में आरएलडी की तरफ से एशियन गेम्स 2023 में कांस्य पदक विजेता किरण बालियान, रजत और स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी के साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक चैंपियन अन्नू रानी को सम्मानित किया गया। जयंत चौधरी गोल्ड मेडल विजेता पारुल चौधरी को सम्मानित करने के लिए मेरठ के इकलौता गांव पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर पारुल चौधरी को सम्मानित किया गया। पारुल चौधरी ने माइक संभालते ही प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ शुरू कर दी। पारुल ने कहा कि भारत सरकार हमें बहुत सपोर्ट कर रही है, इसके साथ ही यूपी सरकार की खेल नीति भी बहुत अच्छी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने डिप्टी एसपी बनाने और तीन करोड़ का इनाम देने की बात की है।

पारुल को सम्मानित करने के बाद जयंत चौधरी भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अन्नू रानी को भी सम्मनित करने उनके गांव बहादुरपुर पहुंचे। यहां भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें काफी तादाद में लोग पहुंचे थे। अन्नू रानी ने भी सभा में मौजूद लोगों के सामने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, दोनों बेटियों को पूरी सहायता कर रहे हैं। अन्नू के बयान ने सभी को हैरान कर दिया। जयंत चौधरी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक के बाद एक उन्हें इस तरह की स्थिति से गुजरना पड़ेगा।

पारुल और अन्नू चौधरी को सम्मानित करने से पहले जयंत चौधरी शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली किरण बालियान को सम्मानित करने मेरठ के एकता नगर स्थित उनके घर पहुंचे थे। किरण बालियान ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी। मीडिया से बात करते हुए किरण ने बताया कि ब्राॉन्ज मेडल लाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलना उनके लिए एक यादगार पल था। इस मुलाकात को अलग अंदाज में बयां करते हुए किरण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब ये कहा कि 72 साल बाद शॉटपुट में मेडल का सूखा खत्म हो गया तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री मोदी को भी इस बात की जानकारी है।

Leave a Reply