Home विपक्ष विशेष राजस्थान के सबसे बड़े पेपर लीक घोटाले के तार कांग्रेसियों से जुड़े,...

राजस्थान के सबसे बड़े पेपर लीक घोटाले के तार कांग्रेसियों से जुड़े, ईडी ने कोचिंग संचालकों और पेपर खरीदने वालों पर मारे छापे, लॉकरों से एक किलो सोना और सवा करोड़ बरामद

SHARE

राजस्थान के सबसे बड़े पेपर लीक घोटाले के तार कांग्रेसियों तक पहुंचने लगे हैं। ईडी के ताबड़तोड़ छापों में सामने आया है कि पेपर लीक माफिया के कनेक्शन कुछ कांग्रेस नेताओं से भी रहे हैं। पेपर लीक मामले में एक्टिव होते हुए ईडी की राजस्थान और दिल्ली की टीम ने जयपुर, नागौर व भीलवाड़ा में 10 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया। इनमें कांग्रेस के करीबी कोचिंग संस्थान के मालिक और पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों के ठिकानों पर जांच की जा रही है। इसमें करीब 150 से ज्यादा ईडी के केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी शामिल रहे। सर्च ऑपरेशन में ईडी की टीम को लॉकर से एक किलो सोना और करोड़ों की नगदी मिली है। पेपर लीक मामले में सचिन पायलट ने भी अपनी सरकार पर आरोप लगाए थे।कांग्रेस नेताओं के करीबियों की पेपर लीक मामले में ईडी कर रही पड़ताल
पेपर लीक मामले में तीन शहरों में ED की कार्रवाई शुरू हुई तो खबर आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गई। कहा जा रहा है कि कांग्रेस सीनियर नेताओं के करीबियों के घर और दफ्तर सहित दस ठिकानों पर ED की कार्रवाई हो रही है। यह सभी जगह दिनेश खोड़निया, स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के बताए जा रहे हैं, जिसमें से दिनेश खोड़निया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी बताए जा रहे हैं। वहीं, स्पर्धा चौधरी पेपर लीक सरगना सुरेश ढाका की महिला मित्र हैं और अशोक जैन भी एक कांग्रेस नेता के करीबी हैं। पेपर लीक की जांच की जद में आए सीकर के एक कोचिंग सेंटर से भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के कनेक्शन सामने आ रहे हैं।गणपति प्लाजा के लॉकरों से एक किलो सोना और सवा करोड़ बरामद
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान पेपर लीक केस में जिस लॉकर में 500 करोड़ रुपए कैश छिपाए जाने की बात कही थी, वहां से सवा करोड़ कैश और एक किलो सोना निकला है। यहां कैश इतनी बड़ी मात्रा में मिला कि नोट गिनने के मशीनें मंगवाई पड़ी। लॉकरों को खोलकर उसकी छानबीन की प्रक्रिया जारी है। चुनाव से पहले निजी लॉकर से करोड़ों रुपए और भारी मात्रा में सोना मिलने से सियासी माहौल गरमा गया है। वहीं गणपति प्लाजा के लॉकर में जिन-जिन लोगों ने संपत्ति रखी है, उनकी सांसें भी फूल रही है। दरअसल भाजपा सांसद के आरोपों के बाद गणपति प्लाजा के लॉकर खोले गए। लॉकर धारक कार्तिक कूलवाल के लॉकर से 1 किलो सोना निकला है। वहीं इदरीश हसन के लॉकर से एक करोड़ से अधिक का कैश बरामद किया गया है।पेपर लीक में शामिल आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा मे लिए कई नाम
ईडी सूत्रों के अनुसार, पेपर लीक में शामिल आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को ईडी ने पिछले दिनों रिमांड पर लिया था। बाबूलाल ने पूछताछ में कुछ अन्य लोगों की जानकारी ईडी को दी थी। बाबूलाल कटारा से हुई पूछताछ के बाद ईडी ने भूपेंद्र सारण को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। भूपेंद्र सारण से भी पूछताछ की गई थी, बाबूलाल कटारा और भूपेंद्र सारण जानते हैं कि और कौन लोग पर्दे के पीछे थे। रिमांड के दौरान दोनों से मिली जानकारी को दिल्ली ईडी कार्यालय में भिजवाया गया। जयपुर में विद्याधर नगर में सेंट्रल स्पाइन स्थित सीए नरेंद्र कालेर के आवास और कलाम कोचिंग पर सर्च किया गया।ग्रेड थर्ड टीचर यजवेंद्र की पत्नी कलाम कोचिंग में है पार्टनर
नागौर के चकढाणी गांव और डीडवाना के खारिया गांव में ईडी की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। चकढाणी गांव में ग्रेड थर्ड टीचर यजवेंद्र जांगिड़ पुत्र खेताराम जांगिड़ के मकान पर ईडी सर्च कर रही है। सुबह 3:30 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर ईडी के अफसर पहुंचे। यजवेंद्र पत्नी के नाम से कलाम कोचिंग में पार्टनर बताया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि यजवेंद्र ने खजवाना (नागौर) में करीब 70 बीघा जमीन खरीदी है। ऐसे में इन सभी मामलों के तार आपस में जोड़ते हुए ईडी की टीम चकढाणी स्थित आवास पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यजवेंद्र की पत्नी के नाम से जयपुर में भी कोचिंग एकेडमी है।

दिल्ली और गुजरात की टीम को जयपुर में छापेमारी के लिए भेजा गया
बता दें कि एक गोपनीय दल ने दिनेश खोड़निया, अशोक जैन और स्पर्धा चौधरी की पिछले सात दिन तक जांच की। जांच में इनके बैंक डिटेल, बैक ग्राउंड, कॉनटैक्ट, आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी भूमिका की जांच की गई। इसके अलावा सिविल लाइन में कई वरिष्ठ नेताओं के संपर्क की जानकारी ईडी को मिली। इस पर दिल्ली और गुजरात की टीम को जयपुर में छापेमारी के लिए भेजा गया । ईडी को सर्च के दौरान सबूत मिलने पर सभी को ईडी मुख्यालय में आने के नोटिस दिए जा सकते हैं। नोटिस के बाद ईडी मुख्यालय में आकर ईडी के सवालों के जवाब देने होंगे।

8-10 लाख में पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों के ठिकानों पर भी सर्च
जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों के ठिकानों पर भी सर्च की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 8 से 10 लाख रुपए में पेपर लेने वाले कुछ लोग कोचिंग संचालक भी थे। इन कोचिंग संचालकों ने बड़ी संख्या में छात्रों को पेपर दिया, जिसके लिए इन कोचिंग संचालकों ने पैसा लिया है। दरअसल, पेपर लीक मामले में RPSC के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और आरोपी भूपेंद्र सारण से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ के बाद ED आक्रामक होकर जांच करने लगी है। ईडी ने दोनों से हुई पूछताछ के बाद दिनेश खोड़निया, अशोक जैन और सुरेश ढाका की मित्र प्रेरणा चौधरी के यहां सर्च किया था। इस सर्च के दौरान ईडी को इन लोगों के आवास और कार्यालयों से कई दस्तावेज मिले। इसमें आपत्तिजनक दस्तावेज भी शामिल हैं। साथ ही 24 लाख रुपए नकद भी मिले थे।

Leave a Reply