Home समाचार झारखंड में सियासी हलचल, 40 घंटे तक लापता रहने के बाद प्रकट...

झारखंड में सियासी हलचल, 40 घंटे तक लापता रहने के बाद प्रकट हुए सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की अटकलें

SHARE

झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दिल्ली दौरा और करीब 40 घंटे तक गायब रहने की खबरों ने कड़ाके की ठंड में भी सियासत को गर्मा दिया है। झारखंड का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। हेमंत सोरने ने अपने गठबंधन सहयोगियोंं कांग्रेस और भाकपा माले के विधायकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। इससे कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी ने भी दावा किया है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जमीन धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की संभावना से जेएमएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खलबली मची हुई है।

विधायक दल की बैठक में पहली बार शामिल हुई कल्पना सोरेन

रांची में मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के साथ जेएमएम, कांग्रेस और माले के विधायकों साथ बैठक की। इस बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। यह पहला मौका था, जब कल्पना सोरेन विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं। सियासी अटकलें हैं कि अगर हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में जेल जाने की नौबत आई, तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंपी जा सकती है। सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सबके सामने आते ही बापू वाटिका में महात्मा गांधी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गायब होने के सवाल पर मीडिया और कार्यकर्ताओं से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं रहूं, ना रहूं, इसमें क्या दिक्कत है, किसी को तकलीफ है क्या ? मैं लोगों के दिलों में था।

कल्पना को सीएम बनाने पर सोरेन परिवार में घमासान- निशिकांत 

जेएमएम विधायक दल की बैठक में कल्पना सोरेन के शामिल होने पर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि हेमंत सोरेन काफी डरे हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि ईडी गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए जेएमएम ने सरकार बचाने के लिए हेमंत सोरेन की जगह पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की योजना बनाई है। निशिकांत दुबे ने कहा कि सोरेन परिवार में सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है। बसंत सोरेन जी को लगता है कि शिबू सोरेन जी ने पार्टी बनाई, सीता सोरेन जी को लगता है कि उनके पति दुर्गा सोरेन का बहुत बड़ा योगदान है। उनके परिवार जो एक बड़ा रिजेंटमेंट है। वो विधायकों को वहां इकट्ठा नहीं होने दे रहा है। इनकी ताकत लगेगी कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने की। हेमंत सोरेन के भाई और भाभी भी मुख्यमंत्री बनने के लिए जोर लगा रहे हैं। इस कारण से मुझे लगता है कि झारखंड राष्ट्रपति शासन की तरफ जा रहा है।

डीजीपी को बताना चाहिए कि राज्य के मुख्यमंत्री कहां है?- बाबूलाल मरांडी

इससे पहले हेमंत सोरेन की गुमशुदगी को लेकर झारखंड में खूब सियासत हुई। बीजेपी नेताओं ने हेमंत सोरेन के लापता होने पर इनाम की घोषणा की। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं, परसो रात से ही लोग बता रहे हैं लापता है। आखिर राज्य के जो इंटेलिजेंस विभाग है, पुलिस महकमा है,अगर उन लोगों को भी पता नहीं है उनके बारे में, तो ये बड़ा गंभीर मामला है। और हम तो चाहेंगे कि राज्य के डीजीपी को बताना चाहिए कि राज्य के मुख्यमंत्री कहां है? उनके सुरक्षाकर्मी कहां है? कहीं अनहोनी घटना भी हो जाए तो बड़ी दिक्कत है। राज्य के लिए संकट है। एक प्रकार से संवैधानिक संकट पैदा हुआ राज्य में।

सोरेन के लापता होने पर लगे पोस्टर और इनाम की घोषणा

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के हेमंत सोरेन के लापता होने के पोस्टर लगाए थे। उन्होंने हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए सोशल मीडिया ‘X’ पर बाकायदा एक पोस्ट कर 11 हजार रुपये के इनाम का ऐलान कर दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “झारखंड के लोगों से मार्मिक अपीलः- हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केन्द्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले क़रीब चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर हैं। यह न सिर्फ़ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिये ख़तरा है बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज़्ज़त, मान-सम्मान भी ख़तरे में है। जो कोई भी बिना विलम्ब हमारे इस “होनहार” मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लायेगा उसे मेरी तरफ़ से ग्यारह हज़ार रूपये का इनाम दिया जायेगा।”

ईडी बुला रही है, सीएम भागते चल रहे हैं- दीपक प्रकाश

लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा,  “एक मुख्यमंत्री झारखंड का फरार हैं, लापता हैं और इसलिए लापता हैं क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का काम किया…अपने परिवार और अपने लिए अकूत संपत्ति जमा करने की नियत और नीति बनी हुई थी। जब जांच एजेंसियां उन पर जांच करने के लिए उनको बुला रही हैं तो वे भागते चल रहे हैं…।”

2 BMW कार, 36 लाख कैश और दस्तावेज जब्त

गौरतलब है कि 27 जनवरी को हेमंत सोरेन चार्टर प्लेन से दिल्ली गए थे। वहां उन्होंने कुछ बैठकें की। उसके बाद उनकी कोई खबर नहीं थी। 29 जनवरी को सुबह 7 बजे जांच एजेंसी ईडी उनसे पूछताछ करने दिल्ली स्थित आवास पहुंची। सोरेन वहां नहीं मिले। ईडी की टीम ने सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से कुछ जरूरी कागजात, बीएमडब्लू कार और 36 लाख कैश जब्त कर ले गई।

 

Leave a Reply