अफ्रीकन यूनियन (अफ्रीकी संघ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोशिशों के कारण जी-20 संगठन का स्थायी सदस्य बन गया है। अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल किए जाने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली औसमानी को गले लगाया तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक पल था। अजाली औसमानी ने कहा कि मैं रोने वाला था। यह मुझे बहुत भावुक करने वाला था। क्योंकि वास्तव में, हमने सोचा था कि इस पर बहस होगी और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन शिखर सम्मेलन की शुरुआत में ही यह घोषणा की गई कि हम इसके एक सदस्य हैं।
#WATCH | G 20 in India | After the announcement of the African Union’s permanent membership in the G 20, President of the Union of Comoros and Chairperson of the African Union (AU), Azali Assoumani says, “I was about to cry. It was a great emotion for me. Because actually, we… pic.twitter.com/fmZsXePZvR
— ANI (@ANI) September 10, 2023
कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली औसमानी ने कहा कि जब पीएम मोदी ने 55 सदस्यीय अफ्रीकी गुट को प्रतिष्ठित जी20 समूह में शामिल करने की घोषणा की तो मैं अत्यधिक भावनाओं से भर गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं महाशक्ति है, लिहाजा अफ्रीका में भारत के लिए पर्याप्त अवसर हैं। औसमानी ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत काफी शक्तिशाली है, वह अंतरिक्ष में गया। इसलिए हमें बस समन्वय करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आबादी के मामले में एक महाशक्ति है, भारत अब चीन से आगे है।
#WATCH | G 20 in India | President of the Union of Comoros and Chairperson of the African Union (AU), Azali Assoumani says, ” India is the 5th superpower in the world so there is enough room for India in Africa. We also know that India is so powerful that it went to space. So we… pic.twitter.com/k2cmA7GLnD
— ANI (@ANI) September 10, 2023
इसके पहले 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन शुरू होने के साथ ही अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता देने का प्रस्ताव रखा गया। उनके प्रस्ताव पर जी20 के सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से सहमति जतायी। प्रधानमंत्री मोदी ने समिट शुरू होने के साथ ही कहा, ‘भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी, देश के भीतर और देश के बाहर, समावेश का, सबका साथ का प्रतीक बन गई है। भारत में ये पीपुल्स जी-20 बन गया। करोड़ों भारतीय इससे जुड़े। देश के 60 से ज़्यादा शहरों में 200 से ज्यादा अधिक बैठकें हुईं। सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी-20 की स्थायी सदयस्ता दी जाए। मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सब की सहमति है। आप सबकी सहमति से, आगे की कार्यवाही शुरू करने से पहले, मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को जी-20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’
प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली औसमानी को जी20 के सदस्य देशों के साथ आसन पर बिठाया। नेताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच असौमानी ने जी20 के स्थायी सदस्य के तौर पर अपनी सीट ग्रहण की। प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगाकर उन्हें जी20 में शामिल होने पर बधाई दी।
#WATCH | G 20 in India | President of the Union of Comoros and Chairperson of the African Union (AU), Azali Assoumani takes his seat as the Union becomes a permanent member of the G20. pic.twitter.com/Sm25SD80n9
— ANI (@ANI) September 9, 2023
इसके साथ ही अफ्रीकी संघ जी 20 का 21वां स्थायी सदस्य बन गया। प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के साथ जी20 अब जी21 बन गया है। अफ्रीकन यूनियन में 55 देश शामिल हैं।