Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट पर मालदीव के राष्ट्रपति से बात, हरसंभव...

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट पर मालदीव के राष्ट्रपति से बात, हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना संकट पर मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों में कोरोना संकट की मौजूदा स्थिति के बारे में एक-दूसरे को अपडेट किया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सोलिह ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सार्क देशों के बीच समन्वय के लिए जिन-जिन तौर-तरीकों पर सहमति जताई गई है उन्‍हें सक्रियतापूर्वक लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर खुशी जताई कि मालदीव में पहले तैनात किए गए भारतीय चिकित्सा दल और फि‍र बाद में भारत द्वारा उपहार में दी गई आवश्यक दवाओं ने द्वीप में संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है।

पर्यटन पर निर्भर अर्थव्यवस्था जैसे कि मालदीव में महामारी से उत्‍पन्‍न विशेष चुनौतियों का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति को कोविड-19 के स्वास्थ्य और आर्थिक खतरों या प्रभावों को कम करने के लिए भारत की ओर से निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

दोनों राजनेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी वर्तमान स्वास्थ्य संकट से उत्पन्न मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग के अन्य पहलुओं को भी ध्‍यान में रखते हुए निरंतर आपसी संपर्क में रहेंगे।

Leave a Reply