Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कल काशी से किसानों को देंगे सौगात, जारी करेंगे सम्मान...

प्रधानमंत्री मोदी कल काशी से किसानों को देंगे सौगात, जारी करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 18 जून, 2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे। लोकसभा चुनाव में वाराणसी से जीतने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार काशी जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी यहां शाम 5 बजे किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। वो शाम 7 बजे दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और रात 8 बजे वह काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए। यह किसान कल्याण के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भी कि देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

इस प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत 9.26 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी करेंगे। अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है।

इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक कृषि सखी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। कृषि सखी कन्वर्जेंस कार्यक्रम (केएससीपी) का मकसद ग्रामीण महिलाओं का कृषि सखी के रूप में सशक्तिकरण करते हुए कृषि सखी महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके ग्रामीण भारत की तस्‍वीर को बदलना है। यह प्रमाणन पाठ्यक्रम ‘‘लखपति दीदी’’ कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप है।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई राज्य मंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और देश भर के 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटरों के 2.5 करोड़ से अधिक किसान शामिल होंगे।

50 चयनित कृषि विकास केंद्रों (केवीके) पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। इन केंद्रों पर कई केंद्रीय मंत्री भी आएंगे और किसानों से बातचीत करेंगे। किसानों को अच्छी कृषि पद्धतियों, कृषि क्षेत्र में नई उभरती प्रौद्योगिकियों, जलवायु अनुकूल कृषि आदि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

 

Leave a Reply