प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पर हिंदू-मुसलमान करने का आरोप लगता है। सीएए पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। यह अभी क्यों लाया गया। कोई कह रहा है इससे देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा। पाकिस्तान भी ऐसी ही बातें कर रहा है। भारत के मुसलमानों को भड़काने और गुमराह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़े हैं, हर रंग दिखाए है लेकिन उसकी नहीं चल रही है।
उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि जो काम पाकिस्तान करने में नाकाम हो रहा है उसे यहां के लोग कर रहे हैं। जिन्हें यहां की जनता ने सत्ता से हटा दिया वो लोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें याद दिलाया जा रहा है कि ‘क्विट इंडिया’ और ‘जय हिंद’ का नारा देने वाले हमारे मुस्लिम ही थे। दिक्कत यही है कि कांग्रेस की नजर में ये लोग हमेशा ही सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम थे, लेकिन हमारे लिए, हमारी नजर में वो भारतीय हैं, हिंदुस्तानी हैं।
देखिए वीडियो-