Home समाचार कल्याण सिंह से जुड़ी बातों को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी,...

कल्याण सिंह से जुड़ी बातों को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, कहा-उनके लिए अनगिनत लोग कर रहे हैं प्रार्थना

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से जुड़ी बातों को याद कर भावुक हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि मैं यह जानकर अभिभूत हो गया हूं कि जेपी नड्डा जी से बातचीत करते हुए कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया था। मेरे पास भी कल्याण सिंह जी के साथ उठने-बैठने, बातचीत करने की कई यादें हैं। तमाम यादें ताजा हो गई हैं। उनके साथ बात करके हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता था और नया अनुभव होता था।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह का हालचाल जानने के लिए सोमवार को उनके बेटे और शुक्रवार को उनके पोते से फोन पर बात की थी। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि देशभर के अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कल जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की। मैंने अभी उनके पोते से बात की है और उनका हालचाल की जानकारी ली है।

इसके पहले आज सुबह कल्याण सिंह के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ने लगी। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि उनकी हालत पहले से बेहतर है। उनके पोते संदीप सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दे, आदरणीय बाबूजी कल्याण सिंह जी अभी स्वस्थ्य है और जल्द अस्पताल से घर आएंगे,आप सभी का प्यार , स्नेह और आशीर्वाद बाबूजी के साथ है..जय श्री राम।

कल्याण सिंह जी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया कि कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। पूरे प्रदेश एवं देश की प्रार्थनाएँ मेरे साथ है, प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से मेरे स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है।

Leave a Reply