Home समाचार पाकिस्तानी मीडिया में छाये पीएम मोदी, माना भारत में हो रहा तेज...

पाकिस्तानी मीडिया में छाये पीएम मोदी, माना भारत में हो रहा तेज विकास, अपने देश के पीएम शहबाज शरीफ की लगाई लताड़

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में भारत तेजी से तरक्की कर रह रहा है। जहां दिग्गज अर्थशास्त्री, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भारत के आर्थिक विकास का लोहा मान रहे हैं, वहीं दुश्मन देश पाकिस्तान की मीडिया भी प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अर्थव्यवस्था की शान में कसीदें पढ़ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया कहने लगी है कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नबर पर पहुंचा दिया है। आईएमएफ द्वारा भारत को दुनिया की अर्थव्यवस्था में 5वीं रैंकिंग देने पर पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की जनता को बधाई दी है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का तेजी से हो रहा विकास

दरअसल पाकिस्तानी मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी और भरत की तरक्की की गूंज सुनाई दे रही है। आज भारत का आर्थिक विकास बहस का मुद्दा बना हुआ है। बहस में शामिल लोगों का कहना है कि 10 साल पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें नंबर पर था जबकि अब पांचवें नंबर पर है। आईएमएफ की रिपोर्ट में भारत से आगे अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत में तेजी से विकास हो रहा है। 

विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की भविष्यवाणी

पाकिस्तानी मीडिया को प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इस कदर भरोसा बढ़ता जा रहा है कि वो भारत को जल्द ही दुनिया का सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की भविष्यवाणी तक करने लगी है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि अगर भारत, पाकिस्तान और चीन एक साथ मिलकर काम करे और बाकी जो रणनीतिक उद्देश्य न हो, अच्छा माहौल बने तो हम सभी तेजी से तरक्की कर सकते हैं। 

पीएम शहबाज शरीफ की सरकार की जमकर आलोचना

पाकिस्तान में आई बाढ़ और उससे निपटने में नाकामी की वजह से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने देश की मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया बाढ़ को लेकर शहबाज शरीफ की जमकर आलोचना कर रही है। मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के लोगों के हौसले अब टूट चुके हैं। सरकारें जिंदा लाश की तरह हो गई हैं, जो खुद को केवल घसीट रही हैं। वहीं आईएमएफ की चेतावनी को लेकर भी पाकिस्तानी मीडिया ने शहबाज शरीफ पर हमला बोला है। वो शहबाज शरीफ सरकार को आईएमएफ की चेतावनी को लेकर नसीहत देते नजर आ रही है। 

पाकिस्तान में पिछले 47 वर्षों के उच्चतम स्तर पर महंगाई दर

गौरतलब है कि पाकिस्तान के आर्थिक हालात पहले से खराब है। इसी बीच बाढ़ ने उसे और विकराल बना दिया है। हालांकि पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतों में अभूतपूर्व बाढ़ के असर का आंकड़ा अभी आना बाकी है। लेकिन महंगाई की दर अगस्त महीने में 27.3 प्रतिशत पर पहुंच गई। जो पिछले 47 वर्षों के उच्चतम स्तर पर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्र कोष ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई दर सामाजिक विरोध और अस्थिरता पैदा कर सकते हैं। इससे देश में प्रदर्शन बढ़ सकते हैं। क्योंकि पाकिस्तान में हाल के दिनों में आई अभूतपूर्व बाढ़ और उसके कारण खाद्य पदार्थों की सप्लाई प्रभावित होने से महंगाई पर जो असर पड़ेगा वह सितंबर महीनों के आंकड़े में सामने आएगा। यह अगस्त महीने की तुलना में कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता है।

1300 लोगों की मौत, 12.5 अरब डॉलर का नुकसान

पाकिस्तान की आज स्थिति ऐसी हो गई है कि देश का एक तिहाई हिस्सा बुरी तरह बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना पाकिस्तान की सबसे बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान में बाढ़ में अब तक कुल 1300 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में भीषण बाढ़ के बाद करोड़ों लोग कैपों और राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। अब संक्रमण से रोग बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा बाढ़ से 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

विनाशकारी बाढ़ में मदद के लिए दुनिया की तरफ टकटकी लगाए पाकिस्तान के लिए राहत वाली बात तब सामने आई जब, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए पड़ोसी मुल्क में प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त किया और कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से दोनों देशों के बीच संभावित सहयोग की उम्मीद जगी। भारत सरकार पाकिस्तान को मदद मुहैया कराने के लिए हाई लेवल पर मीटिंग भी की, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया से भारत के उम्मीदों को झटका लगा। शहबाज शरीफ ने इस मुश्किल वक्त में भी कश्मीर राग अलापना नहीं छोड़ा।

Leave a Reply