Home समाचार बीफ (गोमांस) खाने वाले बयान को लेकर रणबीर का विरोध: लोगों ने...

बीफ (गोमांस) खाने वाले बयान को लेकर रणबीर का विरोध: लोगों ने महाकाल मंदिर में प्रवेश से रोका, ब्रह्मास्त्र फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग शुरू

SHARE

बीफ (गोमांस) खाने वाले बयान को लेकर अभिनेता रणबीर कपूर को मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। मंगलवार, 6 सितंबर को महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे रणबीर कपूर और उनकी अभिनेत्री पत्नी आलिया भट्ट को लोगों के विरोध के कारण बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि, फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मंदिर पूजा-अर्चना की।

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी अपनी नई फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले महाकाल से आशीर्वाद लेने के लिए ये तीनों उज्जैन आए थे। लेकिन जब लोगों को पता चला कि गोमांस (बीफ) खाने वाला रणबीर कपूर दर्शन के लिए आ रहा है तो आस पास के लोग विरोध में मंदिर पहुंच गए। मंदिर परिसर के बाहर काफी संख्या में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। पुलिस ने इन लोगों को यहां से खदेड़ दिया लेकिन इसके बाद और काफी लोग पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए रणबीर को बिना दर्शन किए ही लौटना पड़ा। लोगों का साफ कहना था कि रणबीर कपूर खुद स्वीकार चुके हैं कि उन्हें बीफ काफी पसंद है। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जाएगा। देखिए रणबीर कपूर का वीडियो जिसमें उन्होंने खुद माना है कि उन्हें बीफ काफी पसंद है-

 

 

 

 

 

 

इसके पहले रणबीर कपूर के पिता अभिनेता ऋषि कपूर भी बीफ खाने की बात ट्विटर पर मान चुके हैं। ऋषि कपूर ने कहा थाकि कोई क्या खाता है, इससे उसके धर्म को क्यों जोड़ा जा रहा है। मैं हिंदू हूं और बीफ खाता हूं, क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं?

अब रणबीर कपूर के बीफ वाले बयान के सामने आने के बाद लोग उनका विरोध कर रहे हैं। विरोध के कारण ही उन्हें महाकाल का दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी इसी की चर्चा हो रही है। लोग उनकी नई फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply