Home समाचार पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्शन ना लेने पर...

पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्शन ना लेने पर कंगना ने उद्धव को बताया सबसे अक्षम सीएम

SHARE

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष रेप मामले में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने महाराष्ट्र की शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि अभी तक अनुराग के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया है। कंगना का सोशल मीडिया पर यह रिएक्शन मुंबई पुलिस द्वारा एक यूट्यूबर साहिल चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद आया है। जिस तरह से सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया उसी तरह सरकार के काम पर सवाल उठाने पर साहिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसको लेकर ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कंगना ने ट्वीट किया कि मुंबई में ये क्या गुंडाराज चल रहा है। दुनिया के सबसे अक्षम सीएम और उनकी टीम पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है? वे हमारा क्या करेंगे? हमारे घरों को तोड़कर हमें मार डालेंगे? कांग्रेस इसके लिए कौन जवाबदेह है?

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए कंगना ने लिखा है कि किसी व्यक्ति ने साहिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और उसे तुरंत जेल में बंद कर दिया गया… क्योंकि उसने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाया था, जो उसका लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन पायल घोष ने कई दिनों पहले अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप के लिए एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन वह आजाद घूम रहे हैं। क्या है ये सब कांग्रेस?

Leave a Reply