नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड थेलर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। थेलर को व्यवहार अर्थशास्त्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड थेलर के साथ बातचीत की। उनके काम के बारे में दिलचस्प पहलुओं की जानकारी मिली। नज थ्योरी से संबंधित पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया और स्वच्छता, गिव इट अप और डिजिटल लेन-देन के बारे में भी चर्चा की, जिसके कारण भारत में व्यापक परिवर्तन हुए।
Interacted with Nobel laureate Richard Thaler. Got to know interesting aspects of his work. We also discussed aspects relating to Nudge Theory and how nudging on cleanliness, ‘Give It Up’ and digital transactions has led to immense transformations in India. pic.twitter.com/giwSdpzji9
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2020
नज थ्योरी मानव व्यवहार में सकारात्मक बदलाव से संबंधित है।