Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी येसुदास को जन्मदिन पर बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने दी येसुदास को जन्मदिन पर बधाई

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक और संगीतकार केजे येसुदास को जन्मदिन पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी केजे येसुदास जी को उनके 80वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई। उनके मधुर संगीत और गायन ने उन्हें सभी आयु वर्गों में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने भारतीय संस्कृति में बहुमूल्य योगदान दिया है। उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए कामना करता हूं।

येसुदास का जन्म 10 जनवरी, 1940 को केरल के फोर्ट कोच्चि में हुआ था। केजे येसुदास मलयालम, तमिल, हिंदी, कन्‍नड़, बंगाली और तेलुगू के अलावा अरबी, इंग्लिश, लैटिन और रूसी भाषा में भी गाना गा चुके हैं। उन्हें 1975 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2017 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply